बेंगलुरु : कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्नी को छेड़ने पर एक युवक की हत्या करने के बाद शव को जला दिया. जानकारी के अनुसार, वारदात को महिला के पति ने शनिवार रात को अंजाम दिया. घटना चिक्कबल्लापुर जिले के गौरीबिदनूर तालुका के एक गांव की है. मृतक की पहचान शंकर (28) के रूप में हुई है.
कर्नाटक : विवाहिता से छेड़खानी करने पर 28 वर्षीय युवक की हत्या, शव को जलाया - karnataka young man murder
कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में विवाहिता से छेड़खानी करने पर एक 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. महिला के पति ने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने हत्या के बाद शव को पास के जंगल में ले जाकर जला दिया.
![कर्नाटक : विवाहिता से छेड़खानी करने पर 28 वर्षीय युवक की हत्या, शव को जलाया कर्नाटक युवक की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14263207-thumbnail-3x2-fhaha.jpg)
कर्नाटक युवक की हत्या
बताया जा रहा है कि कंबालाहल्ली गांव निवासी शंकर गांव के अशोक नाम के शख्स की पत्नी से छेड़खानी करता था. अशोक ने शंकर को कई बार चेतावनी दी थी. लेकिन शंकर ने परवाह नहीं की और अशोक की पत्नी से छेड़खानी करता रहा. शनिवार को अशोक ने शंकर पर हथियारों से हमला किया और उसे मार डाला. बाद में उसने शंकर के शव को पास के जंगल में ले जाकर जला दिया.
स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.