दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बोला-गिरफ्तार कर लो - husband killed his wife and reached police station in up

यूपी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पत्नी की हत्या कर एक पति खुद थाने पहुंच गया. जानिए हत्या करने के पीछे क्या बताई वजह.

पति ने पत्नी की हत्या
पति ने पत्नी की हत्या

By

Published : Jul 23, 2021, 9:46 PM IST

अमरोहा :एक सिरफिरे पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद थाने पहुंचकर बोला कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है, गिरफ्तार कर लो. यह सुनते ही थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी हैरान रह गए. आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस ने बताया कि गांव ढयोटी निवासी प्रीतम ने गुरुवार रात को चारपाई पर सो रही पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद शुक्रवार सुबह ही वह बछरायूं थाना पहुंच गया.

अवैध संबंध के शक में पीट-पीटकर हत्या

आरोपी ने कहा कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है गिरफ्तार कर लो. यह सुनकर पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और आरोपी को हिरासत में ले लिया. इस दौरान प्रीतम ने पुलिस को बताया कि पत्नी का उसके जीजा के साथ अवैध संबंध था इसलिए उसने सोते समय पत्नी को पीट कर मार डाला.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में पुलिस जवान की पीट-पीटकर हत्या

एसपी पूनम का कहना है कि आरोपी प्रीतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details