भागलपुर : 1999 में निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' तो आपने जरूर देखी होगी. फिल्म में ऐश्वर्या राय और सलमान खान एक दूसरे से बेइतहां प्यार करते थे. लेकिन ऐश्वर्या की शादी अजय देवगन से हो जाती है. पर दोनों के प्यार के बारे में जब अजय देवगन को पता चलता है तो वह अपनी पत्नी को उसके प्रेमी यानी सलमान खान से मिलवाने पहुंच जाते हैं.
आज इस फिल्म की याद इसलिए आई क्योंकि इसी से मिलता जुलता एक मामला बिहार के सुल्तानगंज से आया है. यहां भी एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई है. पति ने प्रेम दीवानी पत्नी को आखिरकर उसके प्रेमी के हवाले कर दिया.
अनोखी शादी की चर्चा पूरे शहर में. सात साल पहले हुई थी शादी
दरअसल, सात फेरों, सात वादों से बंधे शादी के रिश्ते की डोर इतनी कमजोर हो जाएगी, यह बात उत्तम मंडल को पता ना थी. उसे तो यह भी पता नहीं था कि उसके साथ सात जन्मों तक साथ निभानेवाली उसकी पत्नी सपना ठीक से शादी के पूरे सात साल भी ना गुजार सकेगी. दरअसल, सात साल पूर्व खगड़िया जिले की रहने वाली सपना कुमारी का विवाह सुल्तानगंज के गली नंबर पांच निवासी उत्तम मंडल से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद रिश्तेदार से सपना की आंखें चार हो गई और प्रेम प्रसंग बढ़ चला.
पति ने किया था कई बार विरोध
जब उत्तम को पत्नी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने कई बार विरोध किया. सपना हर बार यही कहती रही कि मुझे राजू कुमार से प्रेम है. सपना के दिल में उस युवक के लिए बढ़ता हुआ प्यार देख उत्तम ने कई बार घरवालों से शिकायत की. फिर भी सपना नहीं मानी. इसी से परेशान होकर सपना के पति ने अपनी सहमति दे दी और अपने ही रिश्तेदार राजू कुमार से उसकी शादी परिवार की उपस्थिति में सुल्तानगंज के बड़ी दुर्गा स्थान में करा दी.
पिता के पास रह गए दो मासूम
शादी के बाद उत्तम और सपना को दो बच्चे भी हुए. जब उत्तम ने सपना की शादी राजू से करा दी तो उसके दो बच्चे उत्तम के पास रह गए. सपना अपने दो छोटे बच्चों को छोड़कर नए घर चली गई. इस अनोखी शादी की खबर जंगल में फैले आग की तरह सुल्तानगंज में फैल गई. मंदिर में देखते-ही-देखते भीड़ उमड़ पड़ी.
पति ने दिया आशीर्वाद
अपने पति की मौजूदगी में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए. प्रेमी और पत्नी ने पति का आशीर्वाद लिया. सपना के पहले पति उत्तम मंडल ने दोनों को दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उसकी आंखें नम हो गईं. रोते-रोते उसने बस इतना कहा कि जोड़ियां ऊपर वाले के हाथ में होती है. हम सब तो महज उसके हाथ की कठपुतली हैं.
पढ़ेंःजानिये, कहां कोविड केयर केंद्र बना मैरिज हॉल, पीपीई किट पहनी दुल्हन ने संक्रमित दूल्हे को पहनाई वरमाला