दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP: कतर से इंजीनियर पति ने व्हाट्सएप पर दिया पत्नी को तीन तलाक - व्हाट्सएप पर तीन तलाक

कतर में काम कर रहे पति ने व्हाट्सएप के जरिए अपनी पत्नी को तीन तलाक (triple talaq on WhatsApp) दे दिया. न्याय की गुहार लगाने के लिए पीड़िता एसएसपी कार्यालय पहुंची.

तीन तलाक पीड़िता.
तीन तलाक पीड़िता.

By

Published : Oct 21, 2022, 6:06 PM IST

अलीगढ़: कतर में काम कर रहे पति ने मोबाइल पर अपनी पत्नी को तीन तलाक (triple talaq on WhatsApp) दे दिया. व्हाट्सएप पर दिए गए इस तलाक से विवाहिता परेशान है. शुक्रवार को वह एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची. वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार.

जानकारी के मुताबिक, अनीस अहमद निवासी मोहल्ला चाहकठौती, थाना कोतवाली , जिला मथुरा निवासी ने अपनी पुत्री इल्माखान की शादी अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के जमालपुर निवासी अब्दुल राशिद पुत्र अब्दुल वहीद के साथ दिसंबर 2018 में की थी. पीड़ित का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे. मांग पूरी न करने पर उसके साथ मारपीट करते थे. अब उसके पति ने कतर (सऊदी अरब) से उसे व्हाट्सएप चैट पर तीन तलाक लिखकर भेजा है. इसकी शिकायत लेकर पीड़िता इल्मा खान शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची. इस पर एसएसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

एसएसपी ऑफिस पर अपनी फरियाद लेकर पहुंची पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2018 में शहर के जमालपुर इलाके में हुई थी. उसके पति ने व्हाट्सएप पर तीन बार तलाक लिखकर भेजा है. उसके पति का नाम अब्दुल राशिद है और जमालपुर इलाके का रहने वाला है. वह 2 साल से यही झांसा देता था कि वह उसे कतर बुला लेगा लेकिन उसने नहीं बुलाया. वहीं, व्हाट्सएप के जरिए उसने तीन तलाक दे दिया है. इसकी शिकायत करने के लिए वह शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची. एसएसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

सीओ अशोक कुमार ने बताया कि थाना दिल्ली गेट के ईदगाह रोड पर मोहल्ला शाहजमाल के एक महिला ने अपने पति द्वारा दिए गए तीन तलाक, पति और ससुराल वालों पर दहेज को लेकर उत्पीड़न किए जाने के संबंध में तहरीर दी है, इसके आधार पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, विवेचना प्रचलित है.

यह भी पढ़ें:शौहर ने दिया तीन तलाक तो महिला ने पुष्पा बनकर अपने पति के दोस्त से कर ली शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details