पटियाला : पंजाब के जिले पटियाला में देवीगढ़ रोड स्थित गांव भुनारहेड़ी में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक आदमी ने जमीन के लिए अपनी पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी की बेरहमी का अंदाजा क्षत विक्षत शवों को देखकर लगाया जा सकता है. जिसने भी उस घर की हालत देखी हैरान रह गया.
पटियाला में जमीन के विवाद में पत्नी और बेटी को मार डाला - double murder in patiala
कई लोग जमीन और पैसों के लिए अपनों का खून बहाने में संकोच नहीं करते हैं. पंजाब के पटियाला में एक शख्स ने जमीन के विवाद में अपनी पत्नी और बेटी को ही मार डाला.
पुलिस के अनुसार, यह परिवार मूल रूप से बुढलाडा का रहने वाला था. एक सप्ताह पहले ही ये सभी पटियाला के भुनारहेड़ी गांव में रहने आए थे. गांव की यह जमीन आरोपी की पत्नी के नाम पर थी. इस जमीन को लेकर आए दिन दंपति में झगड़ा होता था. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी इस जमीन को बेचना चाहता था, जिसका उसकी पत्नी विरोध करती थी. सोमवार को भी दंपति के बीच काफी कहासुनी हुई. जब कहासुनी बढ़ गई तो आरोपी ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. जब उसकी बेटी ने मां को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी जानलेवा प्रहार कर दिया. बताया जाता है कि बेटी के घायल होने के बाद भी आरोपी को दया नहीं आई और वह उस पर ताबड़तोड़ वार करता रहा. जब मां-बेटी ने दम तोड़ दिया तो आरोपी मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के अनुसार, आरोपी फिलहाल गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश की जा रही है.
पढ़ें : गर्लफ्रेंड की हत्या कर युवक ने की खुदकुशी, दूसरे से शादी करना चाहती थी युवती