नालंदा: बिहार के नालंदा में लापता महिला के लाश को आवारा कुत्तों ने नोच खाया. थरथरी थाना अंतर्गत गांव में महिला की लाश की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जमीन के अंदर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के ससुर ने बताया कि मेरे बेटे ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. कई टुकड़ों में महिला के शरीर को अलग-अलग जगह पर फेंक दिया. पुलिस ने महिला के हाथ, पैर और गर्दन बरामद किया जबकि धड़ नहीं ढूंढ पाई थी. हालांकि अभी तक पुलिस आरोपी पति नीतीश कुमार को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. मामला गांव के मसान घाट के पास का है.
ये भी पढे़ं-Patna Crime News: मसौढ़ी बाजार से लड़की का अपहरण, पिता ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
कुत्तों ने नोच डाला मृतक महिला का धड़: मृतक महिला संगीता देवी के ससुर रामशरण प्रसाद ने बताया कि दो दिन पहले महिला का धड़ गांव के एक कुआं से बरामद हुआ था. जिसके बाद पुलिस वालों ने मसान घाट में दफनाने को कहा था. जब हमलोगों ने लाश को जमीन के अंदर दफना दिया. तभी आवारा कुत्तों ने जमीन के अंदर से निकालकर मृतक के धड़ को पूरी तरह से नोच दिया. कुछ ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस के पहुंचने तक कुत्तों ने शरीर के धड़ को पूरी तरह से क्षत- विक्षत कर दिया था. इसी कारण पुलिस को वहां से सिर्फ शरीर के कुछ अंश और हड्डी बरामद हुआ. पुलिस ने उस लाश को पटना भेज दिया है. ससुर के अनुसार पुलिस उसे तंग कर रही है.