दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शेविंग ब्लेड से पत्नी की गर्दन रेतकर हत्या, शरीर के कई अंग चीर डाले, शव के पास बैठकर गा रहा था दर्द भरा गाना - पत्नी के गुप्तांग काटे

गुमला में समय पर खाना नहीं बनाने के विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पति ने शेविंग ब्लेड से पत्नी के कई अंगों को भी चीर डाले.

Husband killed his wife in Gumla
Husband killed his wife in Gumla

By

Published : Aug 11, 2023, 7:37 PM IST

गुमला: दोपहर का भोजन वक्त पर नहीं बना तो शराब के नशे में धुत्त एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को ऐसी निर्ममता के साथ मौत के घाट उतारा कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. उसने शेविंग करने वाले ब्लेड से पत्नी का गला काट डाला. शरीर के नाजुक अंगों को भी ब्लेड से काट डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद, वह उसके शव के पास दर्दभरा गाना गाने लगा.

ये भी पढ़ें-पति ने कुल्हाड़ी से काटकर की पत्नी की हत्या, मां के शव के पास रोता रहा डेढ़ साल का मासूम

वारदात झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के सखुआपानी गांव की है. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि रमेश असुर सखुआ पानी स्थित बॉक्साइट की माइंस में काम करता है. गुरुवार दोपहर वह घर पहुंचा तो खाना नहीं बना था.

पत्नी एतवरिया घर में नहीं थी. रमेश पहले से नशे में धुत था. खाना न मिलने से वह गुस्से से भड़क उठा. उसकी पत्नी भी नशे में थी और वह गांव में ही घूमने गयी थी. इसके बाद वह पत्नी को ढूंढकर लाया. इस दौरान दोनों में खाना न बनाने को लेकर विवाद हुआ और रमेश ने ब्लेड से पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. उसने पत्नी के शरीर के गुप्त हिस्सों को भी काट दिया.

इसके बाद वह उसके शव के पास बैठकर फूल और कांटे का गम से भरा गाना गा रहा था. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और रमेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा. आरोपी के तीन बच्चे हैं, जो बाहर रह कर पढ़ाई करते हैं.

इनपुट- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details