दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : पाकिस्तान गई अंजू के खिलाफ पति ने दर्ज करवाया मामला, आरोप- पत्नी ने फोन कर जान से मरवाने की दी धमकी - ETV Bharat Rajasthan News

प्रेमी के लिए भारत से पाकिस्तान गई राजस्थान की अंजू के खिलाफ पति ने मामला दर्ज करवाया है. उसने पत्नी पर बिना तलाक दूसरी शादी, धोखा और धमकी देने का आरोप लगाया है.

FIR against Anju and her Pakistani lover
प्रेमी के पास पाकिस्तान जाने वाली अंजू

By

Published : Aug 5, 2023, 6:40 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 6:47 PM IST

अंजू के खिलाफ पति ने मामला दर्ज करवाया

अलवर.राजस्थान केअलवर जिले के भिवाड़ी में अपने पति पर बच्चों को छोड़कर प्रेमी के पास पाकिस्तान जाने वाली अंजू की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. अंजू और उसके पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्ला के खिलाफ पति अरविंद ने कई मामलों में एफआईआर दर्ज करवाया है. एसपी भिवाड़ी विकास शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

नसरुल्ला से निकाह कर चुकी है अंजू : एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अरविंद ने अंजू पर शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी करने, धोखा देने और पाकिस्तान से वाट्सएप कॉल पर धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. पाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंजू पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन कर अपना नाम फातिमा रखकर, नसरुल्लाह से निकाह कर चुकी है. बताया जा रहा है कि अंजू का वीजा दो माह और बढ़ गया है.

पढ़ें. Anju Nasrullah Love Story : पति अरविंद ने कहा- अंजू बार-बार बोल रही झूठ, उसका हो चुका है निकाह, अब बच्चे लेंगे फैसला

बहला-फुसलाकर पाकिस्तान बुलाया :अरविंद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी अंजू पुत्री ओ.पी. थॉमस निवासी भिवाड़ी जिला अलवर के साथ ईसाई धर्म और रीति स्वाज के अनुसार बिना किसी दान-दहेज के 3 जनवरी 2007 को हुई थी. 27 अक्टूबर 2007 को बेटी एंजल और 26 अक्टूबर 2017 को बेटे आरोन का जन्म हुआ था. अरविंद ने बताया कि पाकिस्तान में रह रहे नसरुल्ला से अंजू की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. आरोप है कि नसरुल्ला ने अंजू को झूठे आश्वासन और प्रलोभन देकर बहला-फुसला लिया. यह जानते हुए भी कि अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, उसे पाकिस्तान आने के लिए विवश किया गया.

जान से मरवाने की दी धमकी : उसने बताया कि अंजू 21 जुलाई 2023 को दोपहर में भिवाड़ी से बिना बताए चली गई और पाकिस्तान में नसरुल्ला से निकाह कर लिया, जो मिडिया के माध्यम से पता चला. अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुया है. ऐसे में ये शादी गैरकानूनी है. आरोप है कि इसके बाद अंजू ने पाकिस्तान से ही बेटी एंजल के फोन पर वाट्सएप कॉल किया और उसके साथ गाली-गलौच कर जान से मरवाने की धमकी दी. अरविंद के अनुसार अंजू ने ये भी कहा कि वो भारत वापिस आकर अपने बच्चों को भी पाकिस्तान ले जाएगी. परिवादी ने नसरुल्ला से खुद के जान को खतरा बताया और उसे गिरफ्तार करने की मांग की है.

Last Updated : Aug 5, 2023, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details