शांतिपुर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक व्यक्ति के द्वारा अपनी की पत्नी से 24 साल पुराने रिश्ते को समाप्त करते हुए अपने भाई के साथ उसका विवाह करा देने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि नादिया जिले के शांतिपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर एक के बागची बागान क्षेत्र में रहने वाले अमूल्य देबनाथ की शादी 24 साल पहले शांतिपुर थाना क्षेत्र के बबला ग्राम पंचायत की एक महिला के साथ हुई थी. दोनों का दांपत्य जीवा सामान्य रूप से चल रहा था.
इतना ही नहीं दंपत्ति का एक 22 साल का बेटा है, जिसकी भी शादी हो चुकी है. वहीं अमूल्य अपने काम के चलते दूसरे राज्य में रहता था, वहीं अमूल्य की बहू भी अपने पिता के यहां रहती है. इसीबीच अमूल्य को अपनी पत्नी के विवाहेत्तर संबंध के बारे में कुछ दिन पहले ही पता चला जब उसने अपनी पत्नी और भाई को आपत्तिजनक स्थिति में रंगेहाथ पकड़ लिया था.