दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस वजह से शादी के तीन महीने बाद ही पत्नी काे बेचा - महिला काे पति ने बेचा

ओडिशा के बाेलांगीर में एक पति द्वारा शादी के तीन महीने बाद ही पत्नी काे बेचने का मामला सामने आया है. बता दें कि फेसबुक पर दाेनाें की दाेस्ती हुई और ये दाेस्ती प्यार में बदल गई उसके बाद महिला ने उससे शादी कर ली थी. पढ़ें पूरी खबर...

शादी
शादी

By

Published : Oct 23, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 5:07 PM IST

बोलांगीर: अजीबोगरीब मामले में एक पति ने कथित तौर पर आर्थिक तंगी का हवाला देकर शादी के तीन महीने बाद अपनी पत्नी को बेच दिया.

बेलपारा थाना क्षेत्र के सुलेकेला गांव के रहने वाले सरोज राणा को संतला क्षेत्र के बोलांगीर जिले के रेबती (बदला हुआ नाम) की एक महिला से फेसबुक के जरिए प्यार हो गया.

बाद में दोनों परिवारों के आशीर्वाद से उन्होंने पारंपरिक तरीके से शादी कर ली. शादी के तीन महीने बाद सरोज ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए रेबती को ईंट भट्ठे में काम करने को कहा और दोनों रायपुर के लिए निकल गए.

वहां से वे राजस्थान के एक गांव में गए, जहां सरोज ने रेबती को वहां एक व्यक्ति को बेच दिया और उसके माता-पिता को फोन करके बताया कि वह किसी के साथ भाग गई है.

सराेज की बाताें पर शक होने पर उसके माता-पिता ने बेलपारा थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर बेलपारा पुलिस ने एक मामले की जांच शुरू की और रेबती का पता लगाने और उसे छुड़ाने और उसे उसके माता-पिता से मिलाने में सफल रही. पुलिस ने सरोज को भी गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें :पति ने पत्नी काे मार डाला, कुछ दिन पहले मंदिर में किया था प्रेम विवाह

Last Updated : Oct 23, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details