बोलांगीर: अजीबोगरीब मामले में एक पति ने कथित तौर पर आर्थिक तंगी का हवाला देकर शादी के तीन महीने बाद अपनी पत्नी को बेच दिया.
बेलपारा थाना क्षेत्र के सुलेकेला गांव के रहने वाले सरोज राणा को संतला क्षेत्र के बोलांगीर जिले के रेबती (बदला हुआ नाम) की एक महिला से फेसबुक के जरिए प्यार हो गया.
बाद में दोनों परिवारों के आशीर्वाद से उन्होंने पारंपरिक तरीके से शादी कर ली. शादी के तीन महीने बाद सरोज ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए रेबती को ईंट भट्ठे में काम करने को कहा और दोनों रायपुर के लिए निकल गए.