दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अडाणी की संपत्ति में सबसे अधिक वृद्धि, पर मुकेश अंबानी अभी भी नंबर वन

उद्योगपति मुकेश अंबानी भारत के एकमात्र अमीर व्यक्ति हैं, जो दुनिया के सबसे अधिक अमीर लोगों की सूची में टॉप 10 में शामिल हैं. वह नौवें स्थान पर हैं. यह सूची हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2022 द्वारा तैयार की गई है. इस सूची में गौतम अडाणी का भी नाम शामिल है. पिछले साल उनकी संपत्ति में सबसे अधिक इजाफा हुआ है.

mukesh ambani, gautam adani
मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी

By

Published : Mar 17, 2022, 4:56 PM IST

नई दिल्ली : भारत और एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडाणी की संपत्तियों में पिछले साल यानी 2021 में 49 अरब डॉलर का बड़ा इजाफा हुआ है. यह दुनिया के शीर्ष तीन धनाढ़्य उद्योगपतियों एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्तियों में शुद्ध रूप से हुई वृद्धि से अधिक है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी 103 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे धनवान भारतीय बने हुए हैं. उनकी संपत्ति में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बंदरगाह से लेकर ऊर्जा समेत विभिन्न कारोबार से जुड़े अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी 81 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. उनकी संपत्तियां 153 प्रतिशत बढ़ीं.

हुरुन की अमीरों की सूची के अनुसार, पिछले 10 साल में अंबानी की संपत्ति 400 प्रतिशत, जबकि अडाणी की 1,830 प्रतिशत बढ़ी है. एचसीएल के शिव नडार 28 अरब डॉलर की संपत्तियों के साथ भारतीय अमीरों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. इसके बाद क्रमश: सीरम इंस्टिट्यूट के साइरस पूनावाला (26 अरब अमेरिकी डॉलर) और इस्पात क्षेत्र के दिग्गज लक्ष्मी निवास मित्तल (25 अरब डॉलर) का स्थान है.

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट ने एक बयान में कहा कि दुनिया के अमीरों की सूची में 59 साल के गौतम अडाणी की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है. उन्होंने पिछले साल अपनी संपत्ति में 49 अरब डॉलर जोड़े. उनकी संपत्ति शुद्ध रूप से दुनिया के शीर्ष तीन सबसे अधिक अमीर उद्योगपतियों... एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्तियों से अधिक बढ़ी है. नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अडाणी ग्रीन की सूचीबद्धता के बाद अडाणी की संपत्ति में कई गुना का इजाफा हुआ है.

नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर 7.6 अरब डॉलर के साथ हुरुन की अमीरों की सूची में शामिल होने वाली सबसे अमीर नई सदस्य हैं. बयान के अनुसार, 2022 हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में 69 देशों की 2,557 कंपनियों के 3,381 अरबपतियों को शामिल किया गया है.

हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि भारत न केवल अरबपतियों की संख्या के आधार पर, बल्कि उन अमीरों की संख्या के मामले में भी तीसरे स्थान पर है, जिन्होंने अपनी संपत्ति में कम से कम एक अरब डॉलर जोड़े हैं. उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया की आबादी का 18 प्रतिशत और दुनिया के ज्ञात अरबपतियों का 8 प्रतिशत है. यह पांच साल पहले 4.9 प्रतिशत था. भारत में अरबपतियों की संख्या 215 है जबकि चीन में यह 1,133 तथा अमेरिका में 716 है.

बयान के अनुसार, 2022 की सूची में अडाणी ने सर्वाधिक संपत्ति जोड़ी. उसके बाद क्रमश: गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन तथा लक्जरी सामान से जुड़े समूह एलवीएमएस के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी बर्नार्ड अर्नाल्ट (39 अरब अमेरिकी डॉलर जोड़े) का स्थान है.

ये भी पढ़ें :बैंकिंग व साइबर धोखाधड़ी के मामलों में महाराष्ट्र अव्वल, देश के हर कोने में हुए फ्रॉड

ABOUT THE AUTHOR

...view details