श्रीनगर : हुर्रियत कॉन्फ्रेंस में मीरवाइज उमर फारूक की अगुआई वाले नरमपंथी धड़े ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच उन सभी पहलों का पूरा समर्थन करने को तैयार है, जिनका लक्ष्य इस उपमहाद्वीप में शांति लाना है.
मंगलवार को जारी एक बयान में हुर्रियत के इस धड़े ने कहा कि नियंत्रण रेखा संघर्ष विराम का पालन करने पर भारत एवं पाकिस्तान के बीच सहमति, बाद के बयान एवं उनके कृत्य दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों में सकारात्मक बदलाव का संकेत करते हैं.
अलगाववादी संगठन ने कहा, हुर्रियत हमेशा दोनों देशों के बीच उन पहलों का समर्थन करने के लिए तैयार था और है, जिनका लक्ष्य इस उपमहाद्वीप के लोगों के लिए शांति एवं समृद्धि लाना तथा कश्मीर विवाद का निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण समाधान करना है.