हाईवे किनारे खड़े ट्रकों की वजह से जा रही सैकड़ों जान, आखिर कब CM का निर्देश मानेंगे अफसर?
राजधानी से जुड़े हाईवे पर गलत तरीके से किनारे खड़े होने वाले ट्रकों की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. जिसके कारण हाईवे पर होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
Etv Bharat
By
Published : Aug 12, 2023, 10:36 AM IST
देखें पूरी खबर
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी स्टेट और नेशनल हाईवे में स्थित ढाबों, होटल पर पार्किंग न होने के कारण और शहर के अंदर एंट्री न खुलने के कारण ट्रक लंबी कतार में सड़कों पर खड़े रहते हैं. जिनकी वजह से काफी हादसे होते हैं. रोड सेफ्टी के आंकड़ों में सामने आया है कि ऐसे हादसों में बीते छह माह में स्टेट हाईवे पर खड़े ट्रक की वजह से 103 हादसे हुए हैं. हादसों में 156 लोगों की मौत हुई है, वहीं 400 लोग घायल हुए. यह तब है जब बीते सितंबर माह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द हाईवे पर ट्रक लेन, पार्किंग यार्ड बनाने के साथ ही बिना पार्किंग वाले ढाबों पर कार्रवाई की जाए, हालांकि हुआ कुछ नहीं, लेकिन मौतों का आंकड़ा जरूर बढ़ गया.
हाईवे किनारे खड़े ट्रकों की वजह से जा रही सैकड़ों जान
बीते साल बाराबंकी जिले में हाईवे किनारे खड़े ट्रक के पीछे बस की टक्कर में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा की बैठक में निर्देश दिए कि, हाइवे किनारे खड़े वाहनों के ठहराव के लिए एनएचएआई, यूपीडा और परिवहन विभाग के अफसर एक एक्शन प्लान बनाएं. इतना ही नहीं हाईवे पर बने बिना पार्किंग के ढाबों पर भी कार्रवाई हुई. लिहाजा कुछ दिनों तक पुलिस, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग और अन्य संबंधित विभाग ने एक्शन दिखाया.
हाईवे किनारे खड़े ट्रकों की वजह से जा रही सैकड़ों जान
राजधानी के इन हाईवे पर रहता है ट्रकों का जमावड़ा
लखनऊ-रायबरेली हाईवे : लखनऊ से रायबरेली व प्रयागराज जाने वाले नेशनल हाईवे पर स्थित सैकड़ों ढाबे चलते हैं. जहां पार्किंग न होने की वजह से कार से लेकर ट्रक सड़क किनारे खड़े रहते हैं. इतना ही नहीं नो एंट्री के समय शहर से पहले ही ये ट्रक सड़क किनारे ही दो लेन में खड़े होते हैं.
लखनऊ-कानपुर हाईवे :लखनऊ से वाया उन्नाव होते हुए कानपुर जाने वाले इस राष्ट्रीय राजमार्ग में भी सैकड़ों ट्रक सड़क रात के समय खड़े होते हैं. कारण इस हाईवे में सैकड़ों ढाबे और रेस्टोरेंट मौजूद हैं. इस हाईवे में सबसे अधिक हादसे महज इसलिए होते हैं क्योंकि सकड़ों पर ट्रक खड़े होते हैं. जिससे लोगों की जान जाती है.
लखनऊ-अयोध्या हाईवे :लखनऊ-अयोध्या हाईवे पूरे पूर्वांचल को जोड़ता है, जो अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर होते हुए बिहार, बंगाल और असम तक जाता है. इस हाईवे में भी रोजाना हजारों ट्रकों का आना जाना होता है. नो एंट्री हो या फिर नो एंट्री खुलने के बाद सैकड़ों ट्रक अलग-अलग ढाबों में खाना खाने के लिए रुकते हैं, जो हाइवे किनारे ही खड़े हो जाते हैं.
लखनऊ-सीतापुर हाईवे :लखनऊ-सीतापुर हाईवे, लखीमपुर खीरी, बरेली होते हुए दिल्ली व उत्तराखंड को जोड़ता है. इस हाईवे पर भी हजारों ट्रक रोजाना सड़कों पर दौड़ते हैं. यहां मड़ियांव से बीकेटी में दर्जनों ढाबे हैं. इस हाईवे में अधिकतर ढाबों के पास खुद की पार्किंग है, जहां आराम से ट्रक पार्क होते हैं, लेकिन कई ऐसे भी ढाबे हैं जिनके सामने खड़े होने वाले ट्रक सड़क किनारे ही खड़े होते हैं.
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक का बयान
राजधानी में इसी वर्ष ट्रैफिक विभाग ने पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई को पत्र लिखा था कि ट्रकों को खड़े होने के लिए होल्डिंग एरिया में एक और लेन बनाएं, जिससे सामान्य वाहनों को निकलने में कोई दिक्कत न हो. इसके अलावा हाईवे किनारे पार्किंग यार्ड भी बनाया जाए, हालांकि इस पत्राचार का कोई खास फायदा नहीं हुआ. एनएचएआई ने अतिरिक्त जमीन न होने का हवाला देकर पार्किंग यार्ड बनाने से पल्ला झाड़ लिया और पीडब्ल्यूडी ने योजना बनाने का समय मांग मामले को टाल दिया, हालांकि ढाबों को हटाने को लेकर जरूर दावा किया गया कि प्रदेश भर में करीब 525 ऐसे ढाबों को हटाया गया था, जिनके पास पार्किंग की जगह नहीं थी.