अमरावती: आंध्र प्रदेश के पूर्व गोदावरी जिले के अंटारवेडी तट पर हम्पबैक डॉल्फिन देखी गई है. पानी की लहरों को बीच 500 मीटर दूर तट पर देखा गया.
आंध्र प्रदेश के तट पर दिखी हम्पबैक डॉल्फिन - humpback dolphins spotted
वन्यजीव फोटोग्राफर मन्नपुरी श्रीकांत ने आंध्र प्रदेश के अंटारवेडी के तट पर हम्पबैक डॉल्फिन की तस्वीर क्लिक की. इसे लहरों को बीच 500 मीटर दूर देखा गया.
हम्पबैक डॉल्फिन
वन्यजीव फोटोग्राफर मन्नपुरी श्रीकांत ने डॉल्फिन की तस्वीरें क्लिक किया.
हम्पबैक डॉल्फिन पश्चिम और पूर्वी अफ्रीका, भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया के आस-पास के महासागरों में पाई जाती हैं. हम्पबैक डॉल्फिन मध्यम से छोटे आकार की डॉल्फिन होती हैं. ये स्तनधारी जीव हैं तथा सांस लेने के लिये पानी की सतह पर आती हैं.