उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा टनल हादसे पर पूरे देश की नजर बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर लगातार जानकारी ले रहे हैं. वहीं टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. वहीं टनल से मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर 900 मिमी व्यास वाले ह्यूम पाइप और ड्रिल मशीन पहुंच गए हैं. वहीं टनल में फंसे मजदूरों को लिए ऑक्सीजन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
मौके पर पहुंचे ह्यूम पाइप:वैसे तो निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भी ह्यूम पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन जिस दिन यह हादसा हुआ, उस दिन टनल के संवेदनशील हिस्से में ह्यूम पाइप नहीं बिछाए गए थे.यदि टनल के अंदर ह्यूम पाइप बिछे होते तो मजदूर अब तक पाइपों के जरिए बाहर आ चुके होते.
पढ़ें- उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को पाइप से पहुंचाया जा रहा खाना, देखें Exclusive वीडियो
सुरंग के पास बनाया अस्थायी अस्पताल:सिलक्यारा टनल में भूस्खलन की घटना के बाद यहां स्वास्थ्य विभाग ने छह बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार किया. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसीएस पंवार ने बताया कि अस्पताल घटनास्थल के समीप ही स्थापित किया गया है. जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाए गए हैं. इस अस्पताल में 24 घंटे मेडिकल टीम के साथ 10 एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं.
सिलक्यारा टनल हादसे के बाद रेस्क्यू में लगी टीमें
पढ़ें-उत्तरकाशी टनल हादसे पर PM मोदी की नजर, घटनास्थल पहुंचेगी केंद्रीय एक्सपर्ट की टीम, जांच कमेटी गठित
एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक ने बताई ये बात:एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल का प्रतिनियुक्ति कार्यकाल गत 6 नवंबर को खत्म हो गया. जिसके बाद वह रिलीव होकर सेना में वापस लौट गए हैं. उन्होंने सुरंग में हादसे की सूचना पर दुख जताया है. उन्होंने बताया कि जहां मलबा गिरा है वह सुरंग का संवेदनशील हिस्सा था. हालांकि उन्होंने सभी मजदूरों के सकुशल होने की बात कही. कहा कि जहां मलबा गिरा है. मजदूर उससे काफी अंदर हैं और सुरंग में ऑक्सीजन की सप्लाई भी हो रही है. उन्होंने रेस्क्यू कार्य में डेढ़ से दो दिन लगने के बाद सभी के सकुशल बाहर आने की उम्मीद जताई.
रेस्क्यू के लिए पहुंचे ह्यूम पाइप
जानिए कैसे हुआ हादसा: रविवार सुबह करीब 5:30 बजे ये हादसा हुआ. यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग के सिलक्यारा वाले मुहाने से 230 मीटर अंदर मलबा गिरा. देखते-देखते 30 से 35 मीटर हिस्से में पहले हल्का मलबा गिरा, फिर अचानक भारी मलबा व पत्थर गिरने लगा. जिसके चलते सुरंग के अंदर काम कर रहे 40 मजदूर अंदर ही फंस गए.
टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए जद्दोजहद
पीएम मोदी ले रहे पल-पल की जानकारी: उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा टनल हादसे की खुद पीएम नरेंद्र मोदी पूरे घटनाक्रम की अपडेट ले रहे हैं. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दूसरी बार फोन कर टनल में फंसे मजदूरों की जानकारी ली. साथ ही जब तक एक-एक मजदूर बाहर नहीं निकल जाता है, तब तक रात हो या दिन अपडेट कराते रहने को कहा है. वहीं उत्तराखंड सरकार ने हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है.
निर्माणाधीनटनल में फंसे हैं 40 मजदूर: टनल के अंदर फंसने वाले मजदूरों में उत्तराखंड के कोटद्वार व पिथौरागढ़ के दो, बिहार के 4, पश्चिम बंगाल के 3, असम के 2, झारखंड के 15, उत्तर प्रदेश के 8, हिमाचल का 1, ओडिशा के पांच मजदूर शामिल हैं.
टनल में फंसने वाले मजदूरों की सूची
- गब्बर सिंह नेगी पुत्र उदय सिंह निवासी ग्राम बिशनपुर कुंभीचौड़ कोटद्वार.
- पुष्कर पुत्र नमालूम निवासी पिथौरागढ़.
- सोनू शाह पुत्र स्वालिया शाह निवासी ग्राम साहनी बिहार.
- वीरेंद्र किसकू पुत्र मुन्नी लाल निवासी तेतरिया कटोरिया बिहार.
- सुशील कुमार पुत्र राजदेव विश्वकर्मा निवासी ग्राम चंदनपुर बिहार.
- सबाह अहमद पुत्र मिसबाह अहमद ननासी ग्राम पेउर भोजपुर बिहार.
- जयदेव परमानिक पुत्र तापश परमानिक निवासी निमडांगी हुगली पश्चिम बंगाल.
- मानिर तालुकदार पुत्र केतालुकदार निवासी पश्चिम बंगाल.
- सेविक पखेरा पुत्र असिंध पखेरा निवासी हरीनाखली पश्चिम बंगाल.
- संजय पुत्र वीरेन निवासी कोकराझार असम.
- राम प्रसाद पुत्र रूपेन नरजरी कोकराझार असम.
- विश्वजीत कुमार पुत्र हेमलाल महतो ग्राम सिमराधाब झारखंड.
- सुबोध कुमार पुत्र बुधन कुमार ग्राम सिमराधाब झारखंड.
- अनिल बेदिया पुत्र चकरू बेदिया निवासी खिराबेरा रांची झारखंड.
- श्राजेंद्र बेदिया पुत्र श्रवण बेदिया निवासी खिराबेरा रांची झारखंड.
- सुकराम पुत्र वढन बेदिया निवासी खिराबेरा रांची झारखंड.
- टिंकू सरदार पुत्र बोनू सरदार निवासी दुमरिया झारखंड.
- गुनोधर पुत्र रिसपाल निवासी बाराबोतला झारखंड.
- रणजीत पुत्र रिसपाल निवासी बाराबोतला झारखंड.
- रविंद्र पुत्र धनंजलय नायक निवासी दुमरिया झारखंड.
- समीर पुत्र संतोष निवासी दुमरिया झारखंड.
- महादेव पुत्र घासी राम नायक निवासी सिंहभूम झारखंड.
- भुक्तू मुर्मु पुत्र बसेत मुर्मु बांकीसोल झारखंड.
- चमरा उरांव पुत्र भगतु उरांव ग्राम लरता कुर्रा झारखंड.
- विजय होरो पुत्र अर्जुन होरो ग्राम गुमड लरता झारखंड.
- गणपति पुत्र खिदुवा ग्राम मदुगामा कुर्रा झारखंड.
- संजय पुत्र बीरेन निवासी कोकराझार झारखंड.
- विशाल पुत्र नामालूम निवासी मंडी हिमाचल प्रदेश.
- धीरेन पुत्र नामालूम निवासी बडाकुदर ओडिशा.
- विशेषर नायक पुत्र महेश्वर नायक निवासी मयूरभंज ओडिशा.
- भगवन बत्रा पुत्र मंतू बत्रा ग्राम नवरंगपुर ओडिशा.
- तपन मंडल पुत्र मंतू लाल निवासी सनकरसनापुर ओडिशा.
- राजू नायक पुत्र नामालूम निवासी मयूरभंज ओडिशा.
- अखिलेश कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी कोलाना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश.
- अंकित पुत्र नामालूम निवासी ग्राम मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
- राम मिलन पुत्र सुख सागर निवासी मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
- सत्यदेव पुत्र रामसागर निवासी मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
- संतोष पुत्र विशेश्वर निवासी मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
- जयप्रकाश पुत्र गनू निवासी मोतीपुर उत्तरप्रदेश.
- राम सुंदर पुत्र मनीराम मोतीपुर उत्तरप्रदेश।