दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिंगर दलेर मेहंदी को हाई कोर्ट से राहत, कबूतरबाजी मामले में मिली दो साल की सजा रद्द - दलेर मेहंदी को हाई कोर्ट से राहत

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने कबूतरबाजी मामले में सिंगर दलेर मेहंदी (Singer Daler Mehndi) को निचली अदालत से मिली दो साल की सजा रद्द कर दी है. इसके साथ ही उन्हें जमानत भी मिल गई है. दलेर मेहंदी के खिलाफ साल 2003 में मामला दर्ज हुआ था. इस केस में निचली अदालत ने 14 जुलाई 2022 को सिंगर को 2 साल की सजा सुनाई थी.

Daler Mehndi
Daler Mehndi

By

Published : Sep 15, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 5:27 PM IST

चंडीगढ़: सिंगर दलेर मेहंदी (Singer Daler Mehndi) को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. हाई कोर्ट ने गुरुवार को पटियाला कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसमें उन्हें 2003 के मानव तस्करी मामले में दो साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. इसके साथ ही दलेर की दो साल की सजा रद्द हो गई है और अब वह जमानत पर जेल से बाहर आ जाएंगे.

कबूतरबाजी मामले में दलेर के खिलाफ साल 2003 में मामला दर्ज हुआ था. इस केस में निचली अदालत ने सिंगर को 2 साल की सजा सुनाई थी. सजा 14 जुलाई को सुनाई गई थी. दलेर और उनके भाई शमशेर पर लोगों को गैरकानूनी रूप से विदेश भेजकर मोटी रकम लेने का जुर्म साबित हुआ था. इस मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे. इसका पहला केस साल 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था, क्योंकि दलेर और उनके भाई ने ज्यादातर लोगों का अमेरिका का ही टिकट काटा था.

मानव तस्करी से जुड़ा यह मामला 2003 का है. पटियाला पुलिस ने दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह के खिलाफ बख्शीश सिंह नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. बख्शीश सिंह ने आरोप लगाया था कि दोनों भाइयों ने अमेरिका में अवैध रूप से प्रवास करने में मदद करने के लिए पैसे लिए थे, लेकिन उन्होंने वादा पूरा नहीं किया था. साथ ही शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि दलेर मेहंदी ने उसे कनाडा ले जाने के लिए भी पैसे लिए थे.

इसके बाद यह मामला पटियाला की एक अदालत में पहुंचा. 16 मार्च, 2018 को कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दो साल जेल की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. 14 जुलाई 2022 को पटियाला की एक अदालत ने 2018 के फैसले को बरकरार रखते हुए सिंगर की गिरफ्तारी का आदेश दिया था.

इसके बाद दलेर मेहंदी ने जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख किया और याचिका दायर कर निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने की मांग की. पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने सिंगर की याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था और मामले की अगली सुनवाई 15 सितंबर को तय की थी.

यह भी पढ़ें- मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Last Updated : Sep 15, 2022, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details