चंडीगढ़: सिंगर दलेर मेहंदी (Singer Daler Mehndi) को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. हाई कोर्ट ने गुरुवार को पटियाला कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसमें उन्हें 2003 के मानव तस्करी मामले में दो साल की कैद की सजा सुनाई गई थी. इसके साथ ही दलेर की दो साल की सजा रद्द हो गई है और अब वह जमानत पर जेल से बाहर आ जाएंगे.
कबूतरबाजी मामले में दलेर के खिलाफ साल 2003 में मामला दर्ज हुआ था. इस केस में निचली अदालत ने सिंगर को 2 साल की सजा सुनाई थी. सजा 14 जुलाई को सुनाई गई थी. दलेर और उनके भाई शमशेर पर लोगों को गैरकानूनी रूप से विदेश भेजकर मोटी रकम लेने का जुर्म साबित हुआ था. इस मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे. इसका पहला केस साल 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था, क्योंकि दलेर और उनके भाई ने ज्यादातर लोगों का अमेरिका का ही टिकट काटा था.
मानव तस्करी से जुड़ा यह मामला 2003 का है. पटियाला पुलिस ने दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह के खिलाफ बख्शीश सिंह नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. बख्शीश सिंह ने आरोप लगाया था कि दोनों भाइयों ने अमेरिका में अवैध रूप से प्रवास करने में मदद करने के लिए पैसे लिए थे, लेकिन उन्होंने वादा पूरा नहीं किया था. साथ ही शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि दलेर मेहंदी ने उसे कनाडा ले जाने के लिए भी पैसे लिए थे.