इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर साध्वी और युवक के पास से मानव खोपड़ी मिली. इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधक ने महिला सन्यासी और उनके साथी यात्री को रोका. प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने साध्वी से पूछताछ की तो पता चला की साध्वी अपने गुरु की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए हरिद्वार जा रही थी. जांच के बाद पुलिस और एयरपोर्ट प्रबंधन ने साध्वी और युवक को जाने दिया.
CISF ने पुलिस को दी सूचना
दरअसल, उज्जैन की रहने वाली साध्वी अपने साथ गुरु की अस्थि विसर्जन के लिए इंदौर से हरिद्वार जा रही थी. एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए तय प्रक्रिया के तहत हवाई अड्डे पर जब साध्वी के सामान की जांच की गई, तो सुरक्षा अधिकारियों को इसमें संदेहास्पद चीज दिखाई दी और सामान खुलवाए जाने पर इसमें मानव खोपड़ी मिली. इसके बाद सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट प्रबंधक को सूचना दी. प्रबंधक ने मामले की सूचना एरोड्रम पुलिस को दी.
पुलिस ने जांच के बाद नहीं की कार्रवाई
एरोड्रम पुलिस ने महिला साध्वी और एक युवक को अपनी हिरासत में लिया. उन्होंने पूछताछ में बताया कि उनके गुरु की मौत पिछले दिनों हुई थी. उनकी अस्थियों को विसर्जित करने के लिए वह हवाई जहाज से हरिद्वार जा रही थी. इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें रोक लिया. पुलिस ने बताया कि साध्वी का बयान सही था, इसके बाद पुलिस ने साध्वी और युवक को बिना कोई कार्रवाई के जाने दिया.