दिल्ली

delhi

किसान नरबलि मामला : खजाने की खातिर गई जान, एक गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2022, 10:15 PM IST

तमिलनाडु में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक किसान का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिला. उसके आस-पास पूजा की सामग्री पड़ी थी. जांच में सामने आया है कि खजाने के लालच में बलि दी गई. इस केस में एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया है.

Human sacrifice case in Krishnagiri
किसान नरबलि मामला

कृष्णागिरी: कृष्णागिरी में एक किसान की रहस्यमयी मौत मानव बलि की चौंकाने वाली घटना निकली है. पुलिस ने कहा कि केलमंगलम के पास पुदुर गांव के किसान लक्ष्मणन (52) को 65 वर्षीय वॉचमैन (चौकीदार) मणि ने मारा था. खजाना हासिल करने के लालच में इस अपराध को अंजाम दिया गया.

किसान लक्ष्मणन केलमंगलम के पास पुदुर गांव के रहने वाले थे. 28 सितंबर को लक्ष्मणन अपने घर के पास सुपारी के बगीचे में रहस्यमय तरीके से मृत पाए गए. उस स्थान पर सुपारी, नींबू, हल्दी, कुमकुम, कटा हुआ मुर्गा और कुदाल सहित पूजा का सामान भी बिखरा पड़ा था. पुलिस की जांच से पता चला कि धर्मपुरी के एक चौकीदार मणि ने लक्ष्मणन की हत्या की थी.

चौकीदार मणि का सनसनीखेज कबूलनामा: पुलिस के मुताबिक मणि ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में मणि ने बताया कि 'वह और लक्ष्मणन ने पहले साथ काम किया था. 6 महीने पहले लक्ष्मणन की बेटी को कुछ परेशानी हुई, जिसे दूर करने के लिए तंत्र विद्या का सहारा लिया गया. इस काम के लिए चिरंजीवी नाम के व्यक्ति को धर्मपुरी से बुलाया गया था. चिरंजीवी ने बताया कि पान के बागान में एक खजाना है. लेकिन ये तभी मिल सकता है जब किसी की बलि दी जाए.'

जब दोनों सोच रहे थे कि किसकी बलि दी जाए, उसी दौरान गांव की रानी नाम की एक महिला लक्ष्मणन के पास आई और 'बुरी आत्मा' से बचाने के लिए मदद मांगी. इस पर दोनों ने रानी को सुपारी के बगीचे में आने को कहा. लेकिन रानी वहां नहीं आई. मणि का कहना है कि लक्ष्मणन अकेले खजाने पाना चाहता था, इसलिए उस पर हमला करना शुरू कर दिया. उसकी बलि देने की कोशिश की, जिसके बाद उसने लक्ष्मणन को मार डाला. मणि को गिरफ्तार कर लिया गया है. किसान लक्ष्मणन की पत्नी लक्ष्मी की चार साल पहले मौत हो गई थी. उनके तीन बच्चे हैं.

पढ़ें- शादी जल्दी हाे इसके लिए तांत्रिक ने कहा-हाेली में देनी हाेगी नरबलि, फिर क्या हुआ जानिये

ABOUT THE AUTHOR

...view details