दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2023 UDHR का डायमंड जुबली, जानें मानवाधिकारों की दृष्टि से क्यों है खास - Human Rights Commission Of India

मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा पत्र का 2023 में 75 साल पूरा हो रहा है. यह दिवस देश-दुनिया में मानवाधिकार और उनसे जुड़े लोगों के लिए खास महत्व रखता है. पढ़ें पूरी खबर...Universal Declaration Of Human Rights, Human Rights Day, Human Rights Day 2023, Human Rights Day, National human Rights Commission Of India.

Human Rights Day
मानवाधिकार दिवस 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 11:31 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 11:54 AM IST

हैदराबाद :पेरिस में 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (Universal Declaration Of Human Rights-UDHR) ने मानव अधिकारों से संबंधित सार्वभौम घोषणा पत्र जारी किया गया था. दुनिया भर में यह सबसे अधिक भाषाओं में अनुवादित दस्तावेज है. वर्तमान में यह 500 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है. 10 दिसंबर 2023 को इस ऐतिहासिक दस्तावेज की 75वीं वर्षगांठ है. इस कारण यह साल मानवाधिकारों के लिए बेहद खास होने जा रहा है. वहीं, इस अवसर पर मानवाधिकारों पर एक साल से जारी उच्च-स्तरीय कार्यक्रम का समापन भी होने जा रहा है.

ऐतिहासिक दस्तावेज में हर इंसान को समानता का अधिकार मिल हुआ है. धर्म, लिंग, जाति, रंग, भाषा, राजनीतिक कारणों से, राष्ट्रीय या सामाजिक मूल, संपत्ति, जन्म या अन्य स्थितियों के कारण मानव के अधिकारों पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है.

'सार्वभौमिक घोषणा आम मूल्यों और दृष्टिकोणों का रास्ता दिखाती है जो तनाव को हल करने में मदद कर सकती है और उस सुरक्षा और स्थिरता का निर्माण कर सकती है जो हमारी दुनिया चाहती है.'-एंटोनियो गुटेरेस, महासचिव, संयुक्त राष्ट्र

मानवाधिकार दिवस 2023

मानवाधिकार दिवस 2023 का थीम :'सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और न्याय तय किया गया है.'मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा अपनाने के 75 साल बाद मानव अधिकारों को दुनिया भर में अधिक मान्यता प्राप्त और अधिक गारंटी प्राप्त हुई है. यूडीएचआर ने तब से मानवाधिकार संरक्षण की एक विस्तारित प्रणाली की नींव के रूप में कार्य किया है जो आज दिव्यागों, स्वदेशी लोगों और प्रवासियों जैसे कमजोर समूहों पर भी ध्यान केंद्रित करता है.

मानवाधिकार दिवस 2023

बता दें कि यूडीएचआर के अधिकारों में गरिमा व समानता के वादे पर हाल के सालों में लगातार हमले देखने को मिल रहे हैं. इन दिनों दुनिया नई चुनौतियों का सामना कर रही है. देश-दुनिया के अलग-अलग इलाके में महामारी, संघर्ष, बढ़ती असमानताएं, नैतिक रूप से दिवालिया वैश्विक वित्तीय प्रणाली, नस्लवाद, जलवायु परिवर्तन - यूडीएचआर में निहित मूल्य व अधिकार हमारे सामूहिक कार्यों के लिए दिशानिर्देश प्रदान करते हैं जो किसी को भी पीछे नहीं छोड़ते हैं.

यूडीएचआर में सूचीबद्ध मानवाधिकार और स्वतंत्रता की बुनियादी अधिकार 30 अनुच्छेदों में वर्णित है.

  1. अनुच्छेद 1- स्वतंत्र एवं समान
    मानवाधिकार दिवस 2023
  2. अनुच्छेद 2- भेदभाव से मुक्ति
    मानवाधिकार दिवस 2023
  3. अनुच्छेद 3- जीवन का अधिकार
    मानवाधिकार दिवस 2023
  4. अनुच्छेद 4- गुलामी से मुक्ति
    मानवाधिकार दिवस 2023
  5. अनुच्छेद 5- अत्याचार से मुक्ति
    मानवाधिकार दिवस 2023
  6. अनुच्छेद 6- कानून के समक्ष मान्यता का अधिकार
  7. अनुच्छेद 7- कानून के समक्ष समानता का अधिकार
  8. अनुच्छेद 8- न्याय तक पहुंच
  9. अनुच्छेद 9- मनमानी हिरासत से मुक्ति
  10. अनुच्छेद 10- निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार
  11. अनुच्छेद 11- निर्दोषता का अनुमान
  12. अनुच्छेद 12- निजता का अधिकार
  13. अनुच्छेद 13- आवागमन की स्वतंत्रता
  14. अनुच्छेद 14- शरण का अधिकार
  15. अनुच्छेद 15- राष्ट्रीयता का अधिकार
  16. अनुच्छेद 16- विवाह और परिवार स्थापित करने का अधिकार
  17. अनुच्छेद 17- संपत्ति का स्वामित्व का अधिकार
  18. अनुच्छेद 18- धर्म या विश्वास की स्वतंत्रता
  19. अनुच्छेद 19- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
  20. अनुच्छेद 20- सभा की स्वतंत्रता
  21. अनुच्छेद 21- सार्वजनिक मामलों में भाग लेने का अधिकार
  22. अनुच्छेद 22- सामाजिक सुरक्षा का अधिकार
  23. अनुच्छेद 23- काम करने का अधिकार
  24. अनुच्छेद 24- फुरसत और आराम का अधिकार
  25. अनुच्छेद 25- पर्याप्त जीवन स्तर का अधिकार
  26. अनुच्छेद 26- शिक्षा का अधिकार
  27. अनुच्छेद 27- सांस्कृतिक, कलात्मक और वैज्ञानिक जीवन में भाग लेने का अधिकार
  28. अनुच्छेद 28- स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विश्व का अधिकार
  29. अनुच्छेद 29- अपने समुदाय के प्रति कर्तव्य
  30. अनुच्छेद 30- अधिकार अहस्तांतरणीय हैं

ये भी पढ़ें

Last Updated : Dec 10, 2023, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details