सागर।जिले के बीना क्षेत्र मिशनरी स्कूल निर्मल ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल में धर्म विशेष की प्रार्थना कराए जाने के मामले की शिकायत पाए जाने के बाद राज्य बाल संरक्षण आयोग की 2 सदस्य टीम ने गुरुवार को स्कूल पहुंचकर जांच पड़ताल की. दरअसल आयोग को एक छात्र द्वारा धर्म विशेष की प्रार्थना करने की शिकायत मिली थी. आयोग के सदस्यों को स्कूल में कई गड़बड़ियां मिली हैं. स्कूल की बायोलॉजी लैब में मानव भ्रूण पाया गया है. जिसे आयोग द्वारा जब्त कर जांच के लिए भेजा है. वहीं स्कूल में आरटीई के तहत होने वाले एडमिशन में भी गड़बड़ियां पाई गई हैं. इन गड़बड़ियों के आधार पर राज्य बाल संरक्षण आयोग ने बीना बीआरसी को एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.
मिशनरी स्कूल की लैब में मानव भ्रूण:जिले के बीना के मिशनरी स्कूल निर्मल ज्योति हायर सेकंडरी के खिलाफ शिकायत मिलने पर गुरुवार को राज्य बाल संरक्षण आयोग की दो सदस्यीय टीम ने बीना पहुंचकर जांच की. राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह और डॉ. निवेदिता शर्मा ने स्कूल पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्कूल की बायोलॉजी लैब में एक मानव भ्रूण पाया गया. जिसको लेकर स्कूल प्रबंधन उचित जबाव नहीं दे सका. स्कूल प्रबंधन के टालमटोल रवैए और भ्रूण प्लास्टिक का बताए जाने पर आयोग की महिला सदस्य निवेदिता शर्मा ने जब प्रिजर्व रखने की वजह पूंछी, तो प्रबंधन उचित जबाव नहीं दे सका. तब आयोग के सदस्यों लेब्रोटरी के भ्रूण को जब्त कर जांच के लिए भेजा है.