दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Human bomb in bhilai भिलाई पावर हाउस मार्केट में मानव बम से हड़कंप, ज्वेलर को उड़ाने की धमकी - human bomb in bhilai

भिलाई के पावर हाउस मार्केट Bhilai Power House Market में रविवार रात एक युवक ने सिलेंडर में वायरिंग कर ज्वेलरी शॉप को उड़ाने की धमकी दी. युवक सिलेंडर के साथ ज्वेलरी शॉप में पहुंचा Stirred by human bomb in Bhilai था. युवक का आरोप है कि ज्वेलरी शॉप ऑनर ने उसके पिता से दुकान तो खरीदी लेकिन उसकी पूरी रकम नहीं दे रहा है. अब वो बीमार हैं और परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. ऐसे में यदि दुकान के पूरे पैसे उसे नहीं मिले तो ज्वेलरी शॉप के संचालक को मार देगा. हालांकि Cantonment Police Station Area पुलिस ने युवक को समझाकर मामला शांत करा लिया. bhilai crime news

Bhilai Power House Market
भिलाई में मानव बम से हड़कंप

By

Published : Jan 2, 2023, 9:59 PM IST

भिलाई में मचा हड़कंप

भिलाई :छावनी थाना क्षेत्र Bhilai Power House Market के सर्कुलर मार्केट में एक युवक मानव बम बनकर दुकान में घुस गया. उसने गैस सिलेंडर में वायरिंग की और ज्वेलरी दुकान के संचालक को उड़ाने की धमकी भी दी. उसके हाथ में सीरिंज भी थी. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. लेकिन उसकी ऐसी हरकत से ज्वेलरी शॉप सहित मार्केट में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई. सूचना पर छावनी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को जैसे तैसे समझा कर थाने ले Stirred by human bomb in Bhilai आई.

कहां की है घटना :पूरी घटना ज्वेलरी शॉप के सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसका फुटेज लेकर पुलिस जांच कर रही है. बीती रात को सर्कुलर मार्केट के ज्वेलरी शॉप में सिलेंडर में वायरिंग करके एक युवक पहुंचा.उसने ज्वेलरी शॉप संचालक से पैसे मांगे और नहीं देने पर पूरी दुकान को उड़ाने की धमकी दी.इस दौरान कई लोग युवक के पास पहुंचे और उसे समझाया.लेकिन वो नहीं माना. इस बात की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.

क्यों युवक ने उठाया ऐसा कदम :यह पूरा मामला दुकान की खरीदी बिक्री से जुड़ा बताया जा रहा है. युवक के माता पिता ने दुकान बेची जिस पर पूरी बिक्री रकम न दिए जाने से युवक ने खुद को परेशान बताते हुए मानव बम बनने को अपनी मजबूरी बताया. जबकि दुकानदार का कहना है कि वह पूरी रकम दे चुका है. विक्षिप्त युवक ने पुलिस को बताया कि रुपये न देने से वह और उसका परिवार काफी परेशान हैं.उसने धमकी दी है कि बकाया रुपये नहीं मिले तो वह फिर से ऐसी घटना करेगा और दुकानदार को मार देगा. युवक के हाथ में चोट भी आई है. उसने पुलिस को बताया कि उसे कैंसर हो गया है. दुकान खरीदने के बाद रुपये न दिए जाने से वो और उसका परिवार बुरी तरह आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. यह सब बताते हुए युवक जोर जोर से रोने भी लगा.

ये भी पढ़ें- भिलाई में सूदखोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

दुकानदार से पुलिस ने की पूछताछ : Cantonment Police Station Area पुलिस ने दुकानदार से भी पूछताछ की है.उसने पुलिस को बताया कि वह सौदे की पूरी रकम दे चुका है और यह पूरा मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है. मानव बम बनकर मार्केट पहुंचे युवक ने भी सौदे के लेन देन का पूरा हिसाब पुलिस को बताया है. फिलहाल छावनी पुलिस दोनों पक्षों से आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है.bhilai crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details