दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मूर्ति विसर्जन में बुल्डोजर पर सवार होकर आए 'योगी'.. मिसाइल और फाइटर जेट का भी दिखा जलवा, देखें VIDEO - idol immersion in Siwan

सिवान में मूर्ति विसर्जन के दौरान विशाल झांकी निकाली गई. झांकी में कई दृश्यों को दिखाया गया. झांकी देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 10, 2022, 11:08 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में दुर्गा पूजा विसर्जन (Durga Puja immersion in Siwan) में तरह-तरह की झांकियां निकाली गई. सोमवार की संध्या शहर में माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान निकाली गई जुलूस लोगों का मन मोह लिया. जुलूस को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. विसर्जन जुलूस में रामायण और महाभारत के पात्रों से संबंधित झांकियों में गजब का उत्साह देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- पटना में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर 75 मीटर लंबा तिरंगा के साथ निकला जुलूस

मूर्ति विसर्जन में निकला विशाल जुलूस: जुलूस में महाभारत के दो पात्र को भी दिखाया गया. दो योद्धा जयद्रथ और अर्जुन अपने रथ पर सवार होकर शब्दभेदी बाण से एक दूसरे पर हमला कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने पर मजबूर कर दिया. दोनों योद्धा अपने रथ से उतरकर बीच सड़क पर गदा युद्ध भी करते दिखे. वहीं रामायण काल के दौरान श्रीराम चंद्र, लक्ष्मण और रावण के पात्रों से संबंधित झांकियां निकालीं गईं.

देशभक्ति झांकियां: देशभक्ति और सामाजिक ताना बाना पर आधारित करीब दर्जनों झांकियां भी जुलूस में देखने को मिली. प्रदर्शन को देखने के लिए आसपास के प्रखंडों ही नहीं बल्कि आसपास के जिला से भी लोग पहुंच कर मेला में भरपूर आनंद उठाया. बता दें की पिछले 2 साल से कोरोना के कारण स्थगित मेले के बाद पूजा समिति और दर्शकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला.

झांकी में दिखा फाइटर जेट: मूर्ति विसर्जन जुलूस में बुलडोजर वाले योगी जी और कोरोना से संबंधित जागरूकता पर निकाली गई झांकी भी देखने को मिला. जुलूस में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का भेष धारण कर एक व्यक्ति बुलडोजर पर सवार होकर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा, जबकि करोना काल में मारे गए लोगों की शव यात्रा को भी अहम रूप दिया गया. जिसका दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया.

झांकी देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़: सोमवार की संध्या रघुनाथपुर प्रखंड के दो गांव मुरारपट्टी और नरहन से दुर्गा पूजा के बाद विसर्जन जुलूस के दौरान झांकियों का प्रदर्शन चर्चा का विषय रहा. हालांकि, यह परंपरा वर्षों पुरानी है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. जुलूस में अत्यधिक भीड़ होने के वजह से दुकानदारों की भी चांदी रहती है.

प्रतिमा विसर्जन में चप्पे-चप्पे पर दिखी पुलिस की मुस्तैदी:रघुनाथपुर में निकाली गई प्रतिमा विसर्जन और झांकियों में दर्शकों की भीड़ को संभालने के लिए स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की गई थी. वहीं बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष विसर्जन जुलूस के दौरान क्षेत्र में लगातार गश्त करते देखे गए और स्थिति पर नजर बनाए हुए थे.

ये भी पढ़ें- छपरा में निकाला गया महावीरी झंडा, डीजे प्रतिबंध के बावजूद हुआ बार बालाओं का डांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details