दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : हथियार दिखाकर Toilet में बंद किया और लूट ले गए 17 किलो सोना - हथियार दिखाकर Toilet में बंद किया

राजस्थान के चूरू में एक फाइनेंस कंपनी (Finance Company) के कार्यालय में बड़ी डकैती (Robbery) हुई है. लुटेरों ने बंदूक के बल पर पहले तो कर्मचारियों को शौचालय (Toilet) में बंद किया फिर कंपनी के लाकर से करोड़ों का सोना लूट ले गए.

लूट ले गए 17 किलो सोना
लूट ले गए 17 किलो सोना

By

Published : Jun 14, 2021, 7:52 PM IST

चूरू :दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. हथियारों से लैस चार लुटेरे श्याम सिनेमा हॉल के समीप स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन (Manappuram Gold Loan) की शाखा में करीब 17 किलो से अधिक गोल्ड और करीब नौ लाख की नकदी ले गए

बता दें, लुटेरों ने महज 12 मिनट में करोड़ों की इस लूट की अंजाम दिया. पुलिस ने आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि दो बाइक पर सवार होकर आए चार लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

हथियारों के दम पर डराया

लूट ले गए 17 किलो सोना

दिनदहाड़े गोल्ड लोन की इस शाखा में लूट की वारदात को अंजाम देने आए लुटेरों ने शाखा में मौजूद स्टाफ को पहले हथियारों के दम पर डराया धमकाया और फिर मारपीट की. उसके बाद बाथरूम में सभी स्टाफ को बंद कर दिया.

अलार्म तोड़ा, सीसीटीवी के तार काटे

शाखा के मुख्य द्वार को बंदकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. लूट की वारदात को अंजाम देने आए इन शातिर लुटेरों ने वारदात करने से पहले शाखा में लगे अलार्म को तोड़ा और सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए.

पढ़ें- राजनीति से मुझे परहेज नहीं, छत पर खड़ा होकर करूंगा एलान...

लूट की इस बड़ी वारदात के बाद एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर जिले भर में नाकेबंदी कर लूट को अंजाम देने वाले लुटेरों की तलाश जारी है. पुलिस मौका-ए-वारदात पर एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य जुटी रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details