दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मछुआरे की जाल में फंसी 60 किलो की दुर्लभ मछली - जाल में फंसी 60 किलो की दुर्लभ मछली

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा पोर्ट पर सत्तीबाबू नामक मछुआरे की जाल में पीकॉक कोनम (peacock Konam) नामक मछली फंस गई. जानकारी के मुताबिक, मछली का वजन 60 किलो और उसकी लंबाई आठ फीट है. मछुआरे ने इसे 12 हजार रुपये में एक व्यापारी को बेच दिया.

huge
huge

By

Published : Aug 27, 2021, 3:34 PM IST

पूर्वी गोदावरी : आंध प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में काकीनाडा बंदरगाह के कुंभाभिषेकम तट पर मछुआरे की जाल में एक पीकॉक कोनम (peacock Konam) नामक मछली फंस गई, जिसे देखकर वह आश्चर्यचकित रह गया.

जानकारी के मुतबाकि, मछली पकड़ने वाले मछुआरे की पहचान सत्तीबाबू के रूप में हुई है. मछली का वजन 60 किलो और उसकी लंबाई आठ फीट है. मछुआरे ने इसे 12 हजार रुपये में एक व्यापारी को बेच दिया.

इस मछली को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आस-पास के कुछ लोगों ने कहा कि वे इस तरह की पहली मछली देख रहे हैं. इस मछली को पिकॉक कोना के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इस मछली की पीठ पर मोर जैसे पंख पाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें-मछली मारने गए तीन युवक नदी में पानी बढ़ने से फंसे, रेस्क्यू किया गया

काकीनाडा बंदरगाह एक बड़ा परिसर है. इसम काकीनाडा एंकरेज पोर्ट, काकीनाडा डीप वॉटर पोर्ट, काकीनाडा फिशिंग हार्बर और शिप-ब्रेकिंग यूनिट शामिल हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details