दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल: दस हजार करोड़ के हवाला लेनदेन मामले में ईडी की 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी - कोट्टायम में ईडी का छापा

कम से कम 10 हजार करोड़ के हवाला कारोबार के मामले से जुड़ी एक केस में केरल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी जारी है. इस मामले में केरल के विभिन्न जिलों में 20 से अधिक स्थानों पर ईडी रेड कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 12:08 PM IST

एर्नाकुलम : केरल में 10,000 करोड़ रुपये के हवाला लेनदेन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपनी जांच जारी रखे हुए है. ईडी कोच्चि समेत राज्य में 20 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी कर रही है. मुख्य रूप से पेनरा मेनका शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कोच्चि के मुख्य शॉपिंग सेंटर, ब्रॉडवे और इलेक्ट्रॉनिक्स थोक दुकानों और सौंदर्य की दुकानों में मोबाइल एक्सेसरीज थोक दुकानों पर छापेमारी की जा रही है.

ईडी को शक है कि कोच्चि में व्यापारिक प्रतिष्ठानों की आड़ में हर दिन करीब 50 करोड़ रुपये का हवाला लेनदेन किया जा रहा है. ईडी की 150 सदस्यीय टीम राज्य में छापेमारी कर रही है. जिसमें राज्य के बाहर के अधिकारी भी शामिल हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, छापेमारी की कार्रवाई सोमवार शाम को ही शुरू हो गई थी.

ईडी के सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी के पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि केरल में विभिन्न जिलों में बीस से अधिक हवाला ऑपरेटरों के माध्यम से 10,000 करोड़ से अधिक का हवाला लेनदेन किया गया है. एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, महीनों की गुप्त जांच के बाद पता चला कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों की आड़ में बड़े पैमाने पर हवाला का लेन-देन किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें

काले धन का पता लगाने के लिए राज्य में ईडी की यह अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी है. ईडी के मुताबिक कोच्चि राज्य में हवाला लेनदेन का सबसे अहम केंद्र है. ईडी के अधिकारी इस बात के संकेत दे रहे हैं कि कोच्चि में निरीक्षण के दौरान काला धन जब्त किया गया है. इस संबंध में पुष्टि ईडी की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही हो पायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details