नई दिल्ली/गाजियाबाद :भोपुरा इलाके में स्थित झुग्गियों में भयंकर आग लग गई. इसमें सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. आग इतनी तेजी से धधकी कि दूर-दूर से इसकी लपटें देखी जा सकती थीं. इसकी वजह से काफी ज्यादा धुआं भी इलाके में हो गया. मौके पर पहुंचीं दमकल की 8 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. चीफ फायर ऑफिसर का कहना है कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इधर-उधर भागे झुग्गीवासी
बताया जा रहा है कि आग आधी रात उस समय लगी, जब ज़्यादातर झुग्गीवासी नींद में थे. अचानक कुछ लोगों ने आग भड़कती देखी और शोर मच गया. इसके बाद झुग्गी में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर काफी अफरातफरी मच गई. लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि किधर जाएं. जान बचाने के साथ सामान की भी चिंता थी, लेकिन जान बचाने की जद्दोजहद में सामान नहीं बच पाया और झुग्गी जल गई.
गाजियाबाद : आधी रात झुग्गियों में लगी भीषण आग, मची चीख पुकार - भोपुरा इलाके स्थित झुग्गियों में आग
गाजियाबाद के भोपुरा इलाके में स्थित झुग्गियों में आधी रात आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की. हादमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जल्दी आग पकड़ने वाला रखा था मटेरियल
झुग्गीवासियों ने जैसे-तैसे झुग्गी बनाई थी. ज्यादातर झुग्गियों में इस तरह का सामान रखा हुआ था, जिसमें आसानी से आग लग सकती है. मसलन, कागज और छप्पर आदि के अलावा झुग्गी बनाने में भूसे का इस्तेमाल भी किया गया था. जाहिर है इन सब से आग तेजी से भड़कती है. इस वजह से आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि साहिबाबाद के अलावा वैशाली, वसुंधरा, लोनी और शहर कोतवाली से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. सबसे पहले प्राथमिकता इस बात की थी कि झुग्गियों के अंदर यह निश्चित कर लिया जाए कि कोई व्यक्ति फंसा तो नहीं है.
पहले भी लग चुकी है आग
भोपुरा इलाके में स्थित झुग्गियों में पहले भी आग लग चुकी है. पूर्व के सालों में यहां पर आग लगने की घटना में कई बार लोग घायल भी हुए हैं. हर बार आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाता है. बेघर हुए झुग्गीवासियों के लिए भले ही सरकार फिर से पुनर्वास की व्यवस्था करती है, लेकिन समस्या का जड़ से समाधान नहीं हो पाता है.
पढ़ेंःनोएडा के सेक्टर 80 के बहलोलपुर गांव में लगी भीषण आग, दो बच्चे झुलसे