शिमोगा : कर्नाटक के शिमोगा जिले में गुरुवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है.
शिमोगा जिला कलेक्टर ने दी जानकारी
शिमोगा ज़िला कलेक्टर ने कहा कि शुरू में पाया गया कि यहां खड़ी गाड़ी में विस्फोटक थे. पता लगाया जा रहा है कि गाड़ी को यहां क्यों लाया गया. अब तक हमने 2 शव बरामद किए. सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है कि 10-15 लोगों की मौत हुई. लेकिन यह प्रमाणित नहीं है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'शिमोगा में जानमाल के नुकसान से आहत. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं. राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.'
सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही आश्वासन दिया है कि और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक बिहार के थे, जो यहां मजदूरी करने आए थे.