नई दिल्ली : पंजाब में दलित मुख्यमंत्री बनने के बाद अब उत्तराखंड में भी दलित मुख्यमंत्री बनाने को लेकर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी के तौर पर वहां दलित सीएम के नाम का ऐलान करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अब अपने गृह राज्य में भी दलित सीएम का राग छेड़ दिया है. हरीश रावत के इस बयान को लेकर भाजपा ने उन पर तीखा हमला बोला है.
भाजपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा, हरीश रावत की कथनी और करनी बिल्कुल अलग-अलग होती है. साल 2012 में जब उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी थी तो उस समय उनके पास मौका था कि वो एक दलित को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना सकते थे. लेकिन उस समय उन्होंने अपनी ही पार्टी के दलित प्रदेश अध्यक्ष (यशपाल आर्य) का विरोध कर उन्हें सीएम नहीं बनने दिया था. उस समय उन्होंने दलित नेता को सीएम न बनने देने के लिए कई दिनों तक धरने का नाटक भी किया था. अगर वो विरोध न करते तो 2012 में ही उत्तराखंड को दलित मुख्यमंत्री मिल जाता. लेकिन वास्तव में हरीश रावत उस समय भी खुद सीएम बनना चाहते थे और आज भी सीएम बनना चाहते हैं.
अनिल बलूनी ने कहा, हरीश रावत हमेशा तुष्टीकरण की ही बात करते हैं. कभी वो मुस्लिम तुष्टीकरण की बात करते हैं तो कभी इस तरह का बयान देते हैं. उनकी राजनीति इन्हीं लफ्फाजियों पर चलती रहती है. आज भी वो उत्तराखंड के विकास पर बात करने की बजाय वोट को लूटने की योजना बनाने में ही लगे हैं.