पटना:नीतीश कुमार पिछले 17-18 सालों से जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का सपना देख रहे हैं. इस बार मध्य प्रदेश में भी अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाया था लेकिन यहां भी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. राष्ट्रीय पार्टी बनाने का जदयू का सपना एक बार फिर से चकनाचूर हो गया है.
MP में JDU उम्मीदवारों की जमानत जब्त: राजनीति के जानकार बताते हैं कि जदयू बिहार के अलावा कहीं भी मजबूत स्थिति में नहीं है और इस हार से उसकी स्थिति और कमजोर हुई है. वहीं बीजेपी कह रही है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. लेकिन जदयू का कहना है कि हम तो संगठन विस्तार के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. जीत हार तो चुनाव में लगा रहता है. राजनीतिक जानकार तो यह भी कहते हैं मध्य प्रदेश में प्रदर्शन से इंडिया गठबंधन में भी नीतीश कुमार की दावेदारी कमजोर हुई है.
नहीं चला नीतीश कुमार के चेहरे का जादू: नीतीश कुमार पिछले कई सालों से जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का सपना देख रहे हैं और इस बार इसकी जिम्मेदारी ललन सिंह को दी थी. ललन सिंह पिछले 2 साल से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. आरपी सिंह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ही उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन अभी मध्य प्रदेश चुनाव में जदयू ने जो उम्मीदवार उतारे थे सभी की जमानत जब्त हो गई और शर्मनाक हार हुई है.
सभी प्रत्याशियों की हार: जदयू ने 10 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पांच-पांच उम्मीदवारों की दो बार सूची जारी की थी. हालांकि एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया लेकिन बचे 9 उम्मीदवारों में से किसी की जमानत नहीं बची और कई उम्मीदवारों को तो 100 से भी कम वोट मिले.
उम्मीदवारों को मिले 21, 25, 26, 45, 71 वोट:राजनगर से रामकुंवर रायकावर ने चुनाव लड़ा और 472 वोट मिले. विजय राघवगढ़ से शिवरीनारायण सोनी ने चुनाव लड़ा. इन्हें 21 वोट मिले. थांदला से तोल सिंह भूरिया ने चुनाव लड़ा और 1445 वोट मिले. पटियालाबाद से रामेश्वर सिंह ने चुनाव लड़ा और इन्हें 472 वोट मिले. गोटेगांव से प्रमोद कुमार मेहरा ने चुनाव लड़ा यहां इन्हें 242 वोट पड़े और बहोरीबंद से पंकज मौर्या ने चुनाव लड़ा और इन्हें केवल 71 वोट मिले. जबलपुर उत्तर से संजय जैन ने चुनाव लड़ा यहां इन्हें 161 वोट मिला.
नेशनल पार्टी बनने का सपना चकनाचूर: बालाघाट से विजय कुमार पटेल ने चुनाव लड़ा और इन्हें 26 वोट मिले.जदयू के उम्मीदवारों से अधिक लोगों ने नोटा का बटन दबाया है. जदयू के कुल वोटो की बात करें 0. 02% वोट मिला है जबकि इन सीटों पर नोटा 1% डाला गया है. ऐसे तो जदयू ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में चुनाव लड़ा है और अधिकांश जगह इसी उम्मीद से चुनाव लड़ती है कि पार्टी को इतनी सीट और वोट आ जाएगा कि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा लेकिन ऐसा अभी तक हुआ नहीं है.
नोटा से भी कम वोट मिले: एमपी में इससे पहले 2003 में भी जदयू ने अपना उम्मीदवार उतारा था. 2003 में 36 उम्मीदवार को चुनाव लगाया था. इसमें से 33 की जमानत जब्त हो गई थी. केवल बरवाड़ा से सरोज बच्चन नायक चुनाव जीते थे. इसके बाद 2008 में भी जदयू के तरफ से 49 उम्मीदवार मध्य प्रदेश में लड़ाए गए और किसी की जमानत नहीं बची. फिर 2013 में जदयू ने 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे और केवल एक की जमानत बची थी. इस बार किसी को भी नोटा से भी अधिक वोट नहीं आया.
'ललन सिंह को इस्तीफा देना चाहिए'- बीजेपी: बिहार में जदयू प्रमुख सत्ताधारी दल है और इसलिए विपक्षी दल भाजपा की तरफ से जदयू के प्रदर्शन पर निशाना साधा जा रहा है. जदयू प्रवक्ता ऐसे कह रहे हैं कि हम लोग तो संगठन विस्तार के लिए चुनाव लड़े थे. जीत हार तो लगी रहती है लेकिन भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. वहीं जदयू का कहना है रि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के सूत्रधार हैं और बीजेपी के खिलाफ 2024 में विपक्ष को एकजुट करने की लगातार कोशिश करते रहे हैं. संगठन का विस्तार करना मकसद है.