तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दूसरे दिन सोमवार को यात्रा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सुबह वेल्लायानी जंक्शन (Vellayani Junction) से पदयात्रा शुरू की. राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, वहीं लोग राहुल की अगुवाई में शुरू हुई इस यात्रा को देखने के लिए भी सड़क के दोनों ओर एकत्र हुए. इससे पहले रविवार को नेमोम में पहले दिन की यात्रा समाप्त होने पर राहुल गांधी ने कहा कि केरल सभी का सम्मान करता है और खुद को कभी विभाजित नहीं होने देता और न ही नफरत फैलने देता है.
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक प्रकार से इन्ही विचारों का विस्तार है. उन्होंने कहा कि एकजुट रहना तथा सौहार्द के साथ मिल कर काम करना केरल के लोगों के लिए स्वाभाविक और सामान्य बात है और उन्होंने देश को यह दिखाया है. राहुल गांधी ने कहा कि केरल यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वागत करता है. राज्य में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के पहले दिन भी बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए और दिन बीतने के साथ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
पढ़ें:Bharat Jodo Yatra : राहुल के सामने महिला ने रखा शादी का प्रस्ताव