दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : करीब एक किलो का केकड़ा, ₹800 में बेचा गया - केकड़े को 800 रुपये में खरीद

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक मछुआरे ने मछली पकड़ने के दौरान एक विशाल केकड़ा पाया. इसका वजन लगभग 900 ग्राम था. जब मछुआरा इसे बेचने के लिए बाजार में लगाया तो एक ग्राहक ने इस केकड़े को 800 रुपये में खरीद लिया.

विशाल केकड़ा
विशाल केकड़ा

By

Published : Feb 22, 2021, 8:49 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में उप्पडा फिशिंग हार्बर में मछली पकड़ने के दौरान एक मछुआरे ने करीब एक किलो वजनी केकड़ा पाया.

आमतौर पर केकड़ों का वजन 100 से 200 ग्राम के बीच होता है. लेकिन यह केकड़ा आकार में बहुत बड़ा था और इसका वजन लगभग 900 ग्राम था.

विशाल केकड़ा

मछुआरा इसे बेचने के लिए जब बाजार लाया तो एक ग्राहक ने इस केकड़े को 800 रुपये में खरीद लिया.

मछुआरों का कहना है कि इसे मंडा (Manda) केकड़े के रूप में भी जाना जाता है और बाजार में इसकी डिमांड अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details