दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Huge weapons seized in Jammu Kashmir : पुंछ में आतंकियों की पनाहगाह से बड़ी संख्या में मिला हथियार और गोला-बारूद - संख्या में मिला हथियार और गोला बारूद

जम्मू कश्मीर के पुंछ से सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकाने का पता लगाने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Arms and ammunition recovered in Poonch
पुंछ में हथियार और गोला-बारूद बरामद

By

Published : Jan 15, 2023, 10:34 PM IST

पुंछ/जम्मू : सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों की एक पनाहगाह का रविवार को भंडाफोड़ किया और बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस और गोला बारूद बरामद किए. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान के दौरान सुरनकोटे तहसील में बहियां वली गांव में आतंकवादियों की पनाहगाह का पता चला. अधिकारियों ने बताया कि तीन एके राइफल, 10 ग्रेनेड, ग्रेनेड दागने वाला एक उपकरण और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. यह अभियान आखिरी रिपोर्ट मिलने तक जारी था.

महिला के साथ बलात्कार, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार - जम्मू-कश्मीर में एक व्यक्ति को महिला से बलात्कार और घटना का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू के बाहरी इलाके बिश्नाह के रहने वाले आरोपी को एक महिला की लिखित शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और बाद में उसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दीं. प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

बता दें कि इससे पहले पुंछ के सूरनकोट इलाके में रहस्यमयी हुई गोलीबारी में एक नौ साल का बच्चा घायल हो गया था जबकि दो लोग बाल-बाल बच गए. बताया जाता है कि गुरुवार को सूरनकोट क्षेत्र के एक मंदिर में मत्था टेकने के लिए जा रहे एक नौ साल के बच्चे पर हुई रहस्यमयी गोलीबारी में दो लोग चमत्कारिक ढंग से बच गए. इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि घायल लड़के की पहचान पुंछ जिले के सूरनकोट के सांगला के रहने वाले मोहम्मद शरीफ के बेटे अफरान अहमद के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज राजौरी के लिए रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें - Firing in poonch : पुंछ के सूरनकोट में रहस्यमयी गोलीबारी में 9 साल का बच्चा घायल, 2 लोग बाल-बाल बचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details