दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकवादियों की घुसपैठ को लेकर पाकिस्तानी पक्ष में भारी हताशा: सेना अधिकारी - Uri sector

जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना ने उरी उत्तरी कश्मीर में हथलंगा नाला क्षेत्र में एके-74 के अलावा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. उक्त जानकारी एसएसपी बारामूला के साथ सेना कमांडर उरी ब्रिगेड ने मीडिया से बातचीत में दी.

Big success of security forces
सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता

By

Published : Dec 25, 2022, 5:11 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 7:05 PM IST

जानिए मीडिया से बातचीत करते हुए अफसरों ने क्या कहा

श्रीनगर : कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने या युद्धक सामग्री की तस्करी को लेकर पाकिस्तानी पक्ष में भारी हताशा है, क्योंकि घाटी में आतंकवादियों की संख्या और हथियारों तथा गोला-बारूद की मात्रा अब तक के सबसे कम स्तर पर है. एसएसपी बारामूला के साथ सेना कमांडर उरी ब्रिगेड ने उरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेना और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के दौरान उरी के एलओसी सेक्टर हथलंगा नाला से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.

सेना की 19 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल अजय चंदपुरिया ने उरी के हथलंगा क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षाबलों द्वारा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'कश्मीर घाटी में स्थिति सामान्य है और आतंकवादियों की संख्या तथा हथियारों एवं गोला-बारूद की उपलब्धता अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. इसलिए, दूसरी ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ या युद्धक सामग्री जैसी चीजों की तस्करी को लेकर वहां भारी हताशा है.'

सेना के अधिकारी ने हथियारों की बरामदगी का जिक्र करते हुए कहा कि सुरक्षाबलों को नियमित रूप से इस तरह की खबरें मिलती रहती हैं और अभी यह नहीं कहा जा सकता कि इस तरह की सामग्री को हासिल करने का यह आतंकवादियों का प्रयास था या तस्करों का. उन्होंने कहा,'हम अभी भी जानकारी को लेकर काम कर रहे हैं और कुछ विवरण साझा नहीं किए जा सकते, लेकिन लॉन्चपैड के पास एक गतिविधि हुई. संभवत: वे (आतंकवादी) घबरा गए और युद्धक सामग्री जैसी चीजों को छोड़कर उस तरफ भाग गए.'

मेजर जनरल चंदपुरिया ने कहा कि विगत में भी सीमा पर न केवल घुसपैठ के प्रयास किए गए हैं, बल्कि हथियार एवं गोला-बारूद तथा मादक पदार्थों की तस्करी भी की गई है. उन्होंने कहा, 'इस तरह के कुछ इलाके हैं जहां एलओसी की बाड़ के आगे, एलओसी के करीब हमारे घर हैं, और एलओसी पर लोगों की आवाजाही के कारण समय-समय पर इस तरह के प्रयासों की सूचना मिलती रहती है.' सेना अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को हथलंगा नाला क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था, जो आठ घंटे तक चला और हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्धक सामग्री जैसी चीजों की बरामदगी के साथ समाप्त हुआ.

उन्होंने कहा कि बरामद की गईं वस्तुओं में आठ एके-74 राइफल, 24 एके-74 राइफल मैगजीन, एके-74 के 7.62 एमएम के 560 कारतूस, .30 एमएम की 12 चीनी पिस्तौल, चीनी पिस्तौल की 24 मैगजीन, .30 एमएम की पिस्तौल के 244 कारतूस, नौ चीनी हथगोले, पांच पाकिस्तानी हथगोले, 81 गुब्बारे जिन पर आई लव पाकिस्तान लिखा हुआ था, और पाकिस्तानी चिह्न वाले पांच सिंथेटिक टाट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - अंसार गजवातुल हिंद के मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

Last Updated : Dec 25, 2022, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details