दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पौधों की आड़ में करोड़ों के गांजे की तस्करी, दो गिरफ्तार - Telangana

तेलंगाना के भद्राद्री कोट्टागुडेम जिले एक ट्रक में से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है. भद्राचलम चेक पोस्ट पर गाड़ियों की जांच के दौरान ये गांजा जब्त किया गया.

भारी मात्रा में गांजा जब्त
भारी मात्रा में गांजा जब्त

By

Published : Jul 20, 2021, 8:47 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना (Telangana) के एक चेकपोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान करोड़ों का गांजा जब्त (Marijuana seized) किया गया. यह घटना भद्राद्री कोट्टागुडेम जिले (Bhadradri Kottagudem district) की हैं.

जिले के भद्राचलम चेक पोस्ट (Bhadrachalam check post) पर गाड़ियों की जांच के दौरान पुलिस ने एक ट्रक में से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है. गांजे की कीमत तीन करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकरी दी.

पौधों की आड़ में करोड़ों के गांजे की तस्करी,

पढ़ें :तेलंगाना : हैदराबाद एयरपोर्ट से 21 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भद्राचलम चेक पोस्ट पर चेकिंग करने के दौरान गांजा लदा ट्रक को जब्त किया है. ये गांजा छत्तीसगढ़ (Chattishgarh) से तेलंगाना लाया जा रहा था. आरोपी ट्रक में ढेर सारे पौधों के नीचे गांजे के पैकेट छीपाकर ले जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details