पटनाःबिहार में आयकर विभाग की ओर से लगातार कई दिनों से छापेमारी (Income Tax Department Raid In Patna )जारी है. इनमें कई बिल्डर, आभूषण कारोबारी शामिल हैं. पटना के एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स के दो गुप्त ठिकानों में छुपा कर रखे गए 25 किलो से अधिक सोना और 50 किलो से अधिक चांदी आईटी ने जब्त (Patna Huge Amount of Jewelery Recovered) किया है. वहीं एक कंस्ट्रक्शन कोरोबारी के यहां छापेमारी के दौरान बिहार के सांसद बताए जा रहे हैं जो कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष भी हैं, उनके भारी निवेश के प्रमाण मिले हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर IT का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम
आयकर विभाग के खुलासे से खुलेगी बड़े नेता की पोलःबता दें कि पटना के साकार कंस्ट्रक्शन, वीनस कंस्ट्रक्शन और शहर के जाने-माने आभूषण प्रतिष्ठानों के तीनों ठिकानों पर आयकर की छापामारी तीसरे दिन भी जारी रही है. वीनस कंस्ट्रक्शन में छापामारी अब खत्म हो चुकी है. दो अन्य जगहों पर छापेमारी जारी है. इस बारे में आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. छापेमारी पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी देने की बात कही गई है. उम्मीद की जा रही है कि आयकर विभाग की ओर से जानकारी सार्वजनिक होने के बाद बिहार में फिर से एक बड़ा राजनीतिक बवाल हो सकता है.
आभूषण प्रतिष्ठान में 5 करोड़ टैक्स की चोरीःआभूषण प्रतिष्ठान की बोरिंग रोड और डाकबंगला चौराहा वाली दुकान में गुप्त तहखाना से आयकर विभाग को पता चला है. ज्वेलर्स के दोनों गुप्त ठिकानों में छुपा कर रखे गए 25 किलो से अधिक सोना और 50 किलो से अधिक चांदी मिली है. यह बरामदगी बोरिंग रोड और डाक बंगला चौराहा स्थित दुकान के अंदर के हिस्से में मौजूद गुप्त ठिकानों से हुई है.