गुवाहाटी :असम के गुवाहाटीसे 15 करोड़ रुपये का विस्फोटक जब्त किया गया है. कथित तौर पर विस्फोटकों को मेघालय से असम ले जाया गया था.
मामले में गुवाहाटी के गरचुक पुलिस ने विस्फोटकों को ले जा रहे रहीम बादशाह और ऐनुल अली नाम के दो व्यक्ति पकड़ा है. वहीं, पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक इनमें मुख्य आरोपी कदम अली बताया जा रहा है.