दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Hubli riot case: वीडियो जारी करने वाले की 30 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत - युवक अभिषेक हिरेमठ

कर्नाटक के हुबली में आपत्तिजनक वीडियो (Objectionable video in Hubli) फैलाकर सांप्रदायिक दंगों को भड़काने के आरोपी युवक अभिषेक हिरेमठ को 30 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Hubli
हिरासत

By

Published : Apr 18, 2022, 3:11 PM IST

हुबली: कर्नाटक के हुबली में आपत्तिजनक वीडियो (Objectionable video in Hubli) फैलाकर सांप्रदायिक दंगों को भड़काने के आरोपी युवक अभिषेक हिरेमठ को पुलिस ने हुबली कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले की सुनवाई हुबली में जेएमएफसी कोर्ट में की जा रही है. आरोपी को 30 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. दंगे के लिए जिम्मेदार माना जा रहे अभिषेक हिरेमठ की ओर से वकील ने याचिका दायर की है.

100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार:कल सरकारी वकीलों द्वारा तर्क फाइल दायर की जाएगी. फाइल जमा करने के बाद तय होगा कि जमानत दी जाए या नहीं. पुराने हुबली दंगे के सिलसिले में अब तक सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्हें सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस बल घटना को लेकर आगे की जांच तेज करेगी. पुलिस ने भगोड़ों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया है.

सामान्य हुई स्थिति: शनिवार की रात हुए दंगों से हुबली-धारवाड़ में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. रविवार को स्थानीय दुकानों सहित व्यवसाय बंद कर दिया गया था. सोमवार को स्थिति कुछ सामान्य की तरह है, सुबह दुकानें खुल गई हैं. व्यापार सुचारू रूप से चल रहा है और पुराना हुबली सामान्य हो गया है. सीएम बोम्मई ने कहा कि हुबली दंगा मामले में हमने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके पीछे कौन है? जांच में सब पता चल जाएगा. हम दोषी लोगों पर मुकदमा चलाएंगे.

यह भी पढ़ें- हुबली हिंसा : 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार, स्थिति अब भी तनावपूर्ण

अभिषेक हिरेमठ की न्यायिक हिरासत:अभिषेक हिरेमठ के वकील संजीव बदस्कर ने कहा कि हिरेमठ की ओर से विश्व हिंदू परिषद और हिंदू लॉयर्स एसोसिएशन ने पैरवी की है. उन्होंने कहा कि हुबली में जेएमएफसी की चौथी अदालत ने 30 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत जारी की है. कल पुलिस और सरकार को तर्क फाइल सौंपने के बाद हम अभिषेक हिरेमठ के लिए जोरदार बहस करेंगे. हमारे पास वकीलों की एक बड़ी टीम है. हमें मजबूत तर्क से जमानत मिलने का भरोसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details