हुबली: कर्नाटक के ओल्ड हुबली थाने में पथराव की घटना के सिलसिले में पुलिस ने एआईएमआईएम (AIMIM corporator Nazir Ahmed Honyal ) के पार्षद नजीर अहमद होन्याल को गिरफ्तार कर लिया. हुबली दंगा मामले की जांच के लिए पार्षद को हुबली पुराना थाना बुलाया गया था.
पुलिस ने उससे पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए केआईएमएस अस्पताल ले गई. यह गिरफ्तारी 16 अप्रैल की आधी रात को हुबली में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक तस्वीर वायरल होने के बाद हुई हिंसा के संबंध में की गयी है.
सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक तस्वीर वायरल होने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और हिंसा में शामिल हो गए. जल्द ही, इस घटना ने एक सांप्रदायिक मोड़ ले लिया और दो समूहों ने पथराव किया जिससे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा. घटना के दौरान 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए धारा 144 भी लगाई गई थी.
ये भी पढ़ें- आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर हुबली में हंगामा, थाने पर पथराव
ज्ञात हो कि कर्नाटक सरकार में मंत्री सीएन अश्वत्थ नारायण ने कहा था कि ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन में हुई पथराव की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, समय-समय पर देश के कानून का सम्मान नहीं करने वाले लोगों को सही संदेश देने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. सरकार घटना की कड़ी निंदा करती है. शनिवार की रात पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. रविवार को मंत्री अश्वत्थ नारायण ने कहा, हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है.