चंडीगढ़: पंजाब में पिछले दिनों गुरुग्रंथ साहिब और अन्य पवित्र धार्मिक पुस्तकों की बेअदबी की घटनाओं में हत्या की वारदातें देखने को मिलीं. इन मामलों को लेकर चंडीगढ़ में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल (baljeet singh daduwal on sacrilege) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसी वारदातों में आरोपी की हत्या करना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन सरकार को इन मामलों की तुरंत जांच कर आरोपी को सजा देनी चाहिए.
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Haryana Sikh Gurdwara Parbandhak Committee) के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि उन्होंने एक मांग पत्र तैयार किया है. जिसे वे जल्द ही प्रधानमंत्री को सौंपेंगे और उनसे अपील करेंगे कि इन मांगों को सरकार द्वारा जल्द से जल्द पूरा किया जाए. बलजीत सिंह ने कहा कि हमारी कई मांगे हैं जिनको लेकर हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि वह इन मांगों को पूरा करें.
गुरु तेग बहादुर के नाम पर हो दिल्ली एयरपोर्ट: बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि उनकी पहली मांग है कि दिल्ली हवाई अड्डे का नाम गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखा जाए, क्योंकि उन्होंने दिल्ली में ही अपना बलिदान दिया था और मानवता की रक्षा की थी, इसीलिए उनके सम्मान में दिल्ली हवाई अड्डे का नाम बदलकर उनके नाम पर रखना चाहिए.
ये पढ़ें-बरगाड़ी बेअदबी मामला: हाईकोर्ट से गुरमीत राम रहीम को मिली राहत
अपनी मांगों को के साथ ही उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खुलवाया है, इसके लिए सभी सिख संगत उनके आभारी हैं. साथ ही उन्होंने खेती कानूनों को भी वापस लिया, इसलिए वो उनका धन्यवाद करते हैं. खासतौर पर उन्होंने गुरु नानक देव जी की जयंती के दिन इन कानूनों को वापस लिया है जो सिख समुदाय के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है. इस दिन कानूनों को वापस लेने की घोषणा करने के लिए भी हम उनके आभारी हैं.