मुंबई: बैंकिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचएसबीसी ने एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार को अपनी हांगकांग मुख्यालय वाली एशिया इकाई का गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है.
कुमार पिछले साल अक्टूबर में चार दशकों की सेवा के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से सेवानिवृत्त हुए थे और उन्हें इससे पहले बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया ने वरिष्ठ सलाहकार और कोटक इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स ने सलाहकार नियुक्त किया था.