दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार बने एचएसबीसी एशिया के निदेशक - SBI chairman Rajnish Kumar

एचएसबीसी ने एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार को अपनी हांगकांग मुख्यालय वाली एशिया इकाई का गैर-कार्यकारी निदेशक बनाया है.

एसबीआई
एसबीआई

By

Published : Aug 30, 2021, 7:45 PM IST

मुंबई: बैंकिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एचएसबीसी ने एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार को अपनी हांगकांग मुख्यालय वाली एशिया इकाई का गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है.

कुमार पिछले साल अक्टूबर में चार दशकों की सेवा के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से सेवानिवृत्त हुए थे और उन्हें इससे पहले बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया ने वरिष्ठ सलाहकार और कोटक इंवेस्टमेंट एडवाइजर्स ने सलाहकार नियुक्त किया था.

हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष पीटर वोंग ने कहा कि भारत के वित्तीय क्षेत्र में उनका अनुभव एचएसबीसी समूह की एशियाई इकाई के बोर्ड के लिए बहुमूल्य होगा.

इसे भी पढ़ें :असुविधा: आज और कल बंद रहेंगी SBI की ये सेवाएं, बैंक ने दी जानकारी

भारत में एचएसबीसी की 26 खुदरा शाखाएं हैं और वह अन्य वित्तीय सेवाएं भी मुहैया कराती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details