शिमला:ऊपरी शिमला के जुब्बल के तहत सावड़ा इलाके में एक सरकारी बस के चालक को सैकड़ों लोगों के बीच नाक रगड़ का माफी मांगनी पड़ी. चालक का कसूर बस इतना था कि उसने पास के लिए एक कार वाले से बहस और उसकी गाड़ी की छत पर चढ़कर उछल कूद की थी. शिकायत पुलिस में गई तो राजीनामा हो गया ,लेकिन चालक को नाक रगड़ कर माफी मांगनी पड़ी.अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस जवान तमाशा देखते रहे:राजीनामे के बाद सैकड़ों लोगों के सामने बस चालक को शिकायतकर्ता के जूते पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई गई. उस दौरान स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया. हैरत की बात है कि उस समय मौके पर मौजूद पुलिस वाले तमाशा देखते रहे.
ये है मामला:ऊपरी शिमला के जुब्बल के सावड़ा में सरकारी बस और कार चालक के बीच पास को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि बहसबाजी बाद में मारपीट में बदल गई. ऊपरी शिमला के रहने वाले रोहित राजटा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि हाटकोटी कैंची के पास सरकारी बस थरोच से रोहड़ू जा रही थी. सड़क में पास को लेकर बस चालक से बहस हो गई. एचआरटीसी बस के चालक ने बदतमीजी करते हुए उसके साथ मारपीट की और कार की छत पर चढ़कर चेहरे पर लात मारी.
एसडीएम ने जांच के आदेश दिए:इस मारपीट का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बाद में एसडीएम ने जांच के आदेश दिए. एसडीएम के आदेश के बाद पुलिस जांच हुई और दोनों पक्षों में समझौता हो गया, लेकिन आरोपी बस चालक से अमानवीय व्यवहार करते हुए जूते पर नाक रगड़वाई गई. एसपी शिमला को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने जांच का भरोसा दिलाया है.
ये भी पढ़ें :UNA: लड़कियों के Viral Video को लेकर दर्ज हुआ केस, एक युवती ने दूसरी को जड़े थे धड़ाधड़ थप्पड़