कुल्लू:अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी छोड़ अगर आप भी सुकून भरा पल जीना चाहते हैं तो छुट्टी लेकर लेह चले आइए. यकीन मानिए यहां आकर आपको लगेगा कि जैसे धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यही है. हिमालय की हसीन वादियां, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और बर्फ की बिछी चादर देखकर आप रोमांचित हो उठेंगे. सबसे बड़ी बात यहां आने के लिए आपको महज 1740 रुपये खर्च करने होंगे. जी हां, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने देश के सबसे ऊंचे मार्ग दिल्ली-लेह पर बस सेवा की शुरुआत कर दी है. पहले दिन 20 यात्री दिल्ली-लेह यात्रा पर निकले, जिसमें कुछ विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं.
दिल्ली-लेह मार्ग पर दिखेगा जन्नत का नजारा लेह-दिल्ली मार्ग पर बस सेवा शुरू: आखिरकार लंबे समय के बाद देश के सबसे ऊंचे लेह-दिल्ली मार्ग पर HRTC की बस सेवा आज से शुरू हो गई. इस सेवा के शुरू होने से देशभर के पर्यटक दुनिया के उस पार के सुंदर नजारों को निहार पाएंगें. पहाड़ी रास्तों और बर्फ की दीवारों के बीच लेह तक सफर के शौकीन सैलानियों और आम लोगों के लिए यह बस सेवा किसी जन्नत की सैर से कम साबित नहीं होगी.
दिल्ली-लेह मार्ग पर सुहावना सफर लेह-दिल्ली बस का किराया ₹1740: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) केलांग डिपो की यह बस देश के सबसे लंबे और ऊंचाई वाले लेह-दिल्ली रूट पर दौड़ पड़ी है. लेह से दिल्ली तक करीब 1026 किलोमीटर लंबे सफर का किराया सिर्फ 1740 रुपये रखा गया है. निगम की मानें तो पिछले साल 15 जून को दिल्ली-मनाली-सरचू-लेह के लिए बस शुरू हुई थी. इस बार एक हफ्ता पहले बस सेवा शुरू हुई है. इस रूट पर करीब 30 घंटे का सफर है.
आज से शुरु हुई दिल्ली-लेह मार्ग के लिए बस खूबसूरत नजारों से रूबरू होंगे पर्यटक: दिल्ली से लेह मार्ग पर आपको दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल समेत लेह-लद्दाख घूमने का अवसर मिलता है. खास बात यह है कि सैलानी और आम नागरिक 16,500 फुट ऊंचे बारालाचा, 15,547 फुट नकिल्ला, 17,480 फुट तंगलांगला और 16,616 फुट ऊंचे लाचुंग दर्रे के खूबसूरत नजारों से रूबरू होंगे. पिछले साल सितंबर 2022 में बस बंद हो गई थी. लेह के लिए 2022 से पूर्व जुलाई में बस सेवा शुरू होती थी.
पहले दिन 20 यात्री दिल्ली से लेह के सफर पर निकले 30 घंटों का रोमांच भरा सफर रहेगा यादगार: केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंशित शर्मा ने बताया कि निगम ने दिल्ली-लेह के लिए आज सुबह से बस सेवा शुरू कर दी गई है. लेह-दिल्ली रूट पर 30 घंटे के सफर में तीन चालक और दो परिचालक सेवाएं देते हैं. लेह से चलने पर पहला चालक बस को केलांग पहुंचाता है. दूसरा केलांग से सुंदरनगर, तीसरा सुंदरनगर से दिल्ली तक सफर करवाता है. बहरहाल देश के सबसे ऊंचे और लंबे रास्ते पर रोमांचभरा सफर शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें:Delhi to Leh Bus: केलांग से लेह के लिए HRTC बस रवाना, महज 1740 रुपये में कीजिए कुदरती नजारों का दीदार