दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जाको राखे साइयां: सैंज रैला सड़क पर पहाड़ी से लटकी बस, बाल-बाल बचे यात्री

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार की सैंज घाटी में शुक्रवार शाम के समय सैंज रैला सड़क मार्ग पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर लटक गई. अगर बस पहाड़ी पर नहीं (HRTC bus Hangs from the Mountain) लटकती, तो कई लोगों की जाने जा सकती थी. वहीं, स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारा. हालांकि, इस दुर्घटना में कुछ लोगों को चोट भी आई है. जिन्हें इलाज के लिए सैंज अस्पताल की ओर भेज दिया गया है.

1Jako Rakhe Saiyan: Bus hanging from the hill on Sainj Raila road, narrowly escaped passengers
जाको राखे साइयां: सैंज रैला सड़क पर पहाड़ी से लटकी बस, बाल-बाल बचे यात्री

By

Published : Feb 12, 2022, 8:25 AM IST

कुल्लू: जिले के उपमंडल बंजार के सैंज घाटी में शुक्रवार शाम को सैंज रैला सड़क मार्ग पर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर लटक गई. अगर बस पहाड़ी पर नहीं (HRTC bus Hangs from the Mountain) लटकती, तो कई लोगों की जाने जा सकती थी. वहीं स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारा. हालांकि इस दुर्घटना में कुछ लोगों को चोट भी आई है. जिन्हें इलाज के लिए सैंज अस्पताल की ओर भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार शाम के समय सैंज से रैला की ओर निगम की बस रवाना हुई. बस थोड़ी ऊपर पहाड़ी पर पहुंची, तो अचानक मोड़ पर बस का नियंत्रण खो गया और बस पैरापिट को तोड़ते हुए, खाई की ओर लटक (HRTC bus accident in kullu) गई. पहाड़ी के किनारे पर अगर बस न रुकती, तो बस में सवार कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी. इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही सैंज से भी काफी लोग मौके पर पहुंचे और बस की खिड़कियों व शीशों को तोड़कर लोगों को बस से बाहर निकाला गया.

कुल्लू में एचआरटीसी बस पहाडीं पर लटकी

ये भी पढ़ें- बिहार में ट्रक हादसा : ट्रक में आग लगने से ड्राइवर- खलासी जिंदा जले

वहीं, बस के चालक की तबीयत भी काफी खराब हो गई, जिसे स्थानीय लोगों ने गाड़ी में डालकर सैंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया है. फिलहाल बस कैसे अनियंत्रित हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि पुलिस की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है और सड़क दुर्घटना के कारणों के बारे में भी छानबीन की जा रही है. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details