दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाकाल की थाली पर MP गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश, विरोध बढ़ता देख Zomato ने मांगी माफी - zomato mahakal Ki thali advertisement

'महाकाल की थाली' एड को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी कर वीडियो को मॉर्फिंग बताया और उज्जैन एसपी को जांच के आदेश दिए है. लेकिन जांच के पहले ही जोमैटो ने अपनी ऑफिशल टि्वटर वेबसाइट पर महाकाल भक्तों से माफी मांगते हुए अपना विज्ञापन हटा लिया है. Zomato Mahakal Ki Thali Advertisement, Hrithik Roshan Mahakal Controversy

Hrithik Roshan Mahakal Controversy
जोमैटो ने महाकाल की थाली एड पर मांगी माफी

By

Published : Aug 21, 2022, 7:27 PM IST

उज्जैन। 'थाली का मन किया उज्जैन में, तो महाकाल से मंगा लिया' आनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के इस एड को फिल्म अभिनेता रितिक रोशन ने किया था. विज्ञापन के वायरल होने के बाद साधु संत और आम जनता ने जोमैटो कंपनी का विरोध शुरू कर दिया, इसके बाद एमपी के गृहमंत्री ने मामले में जांच के आदेश दिए. फिलहाल जांच होती इससे पहले ही जोमैटो ने माफी मांगकर विवाद को शांत कर लिया है. Zomato Mahakal Ki Thali Advertisement, Hrithik Roshan Mahakal Controversy

पुजारियों ने किया था विज्ञापन का विरोध

जोमैटो विज्ञापन की जांच के दिये निर्देश: जोमैटो का एक विज्ञापन वायरल हो रहा है जिसको लेकर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति दर्ज कराई है. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''प्रथम दृष्टया वह वीडियो मार्किंग किया हुआ लग रहा है. उज्जैन एसपी को इसकी जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. ताकि दोषियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जा सके. वहीं मध्य प्रदेश सरकार सुसाइड प्रीवेंशन पॉलिसी बना रही है, इस पर उन्होंने कहा कि अभी यह मूर्त रूप में है और जैसे ही यह पॉलिसी स्पष्ट होती है इसके बारे में बताया जाएगा''. zomato ad controversy

ट्विटर पर मांगी मांफी:जोमैटो कंपनी ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर माफी मांग ली है. ऑन लाइन फूड डिलेवर करने वाली कम्पनी के विज्ञापन पर फिल्म स्टार ऋतिक रोशन ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि "थाली का मन किया उज्जैन में तो, महाकाल से मंगवा लिया" अब जोमैटो ने बयान जारी कर कहा कि, "हमने लोकप्रियता के आधार पर महाकाल रेस्टोरेंट्स का चयन किया था. हम उज्जैन के लोगों की भावना का सम्मान करते हैं, अब इस विज्ञापन को हटा लिया गया है." (zomato mahakal Ki thali advertisement) (Ujjain Zometo Ne Mangi Mafi)

Zomato ने मांगी माफी

Hrithik Roshan Mahakal Controversy जोमैटो एड में महाकाल का नाम लेने पर विवाद, थाली मंगाने पर पुजारियों ने जताई आपत्ति

पुजारियों ने किया था विज्ञापन का विरोध: महाकाल मंदिर के पुजारियों ने ऋतिक रोशन के इस विज्ञापन का विरोध दर्ज कराया. पुजारियों का आरोप था कि "महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली डिलीवर नहीं की जाती है. सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने क्षेत्र में निशुल्क दी जाती है. इस विज्ञापन से श्रद्धालु भ्रमित हो रहे हैं." पुजारियों ने ऋतिक रोशन और कम्पनी से माफी मांगने की मांग की थी. (zomato advertisement ordering mahakal plate) (Hrithik Roshan Mahakal Controversy) (zomato mahakal plate) (Ujjain Zometo Ne Mangi Mafi)

ABOUT THE AUTHOR

...view details