उज्जैन। महाकाल मंदिर के नाम पर थाली मंगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ऋतिक रोशन को लेकर विज्ञापन पर विवाद खड़ा हो गया है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो कम्पनी के लिए फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन विज्ञापन में ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि थाली का मन किया, तो मैनें उज्जैन के महाकाल से मंगवा लिया. जिसपर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने ऋतिक रोशन के इस विज्ञापन का विरोध दर्ज कराया है. पुजारियों का आरोप है कि, 'महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पूरे देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती हैं और सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने क्षेत्र में निशुल्क दी जाती है. इस विज्ञापन से श्रद्धालु भ्रमित हो रहे हैं. पुजारियों ने ऋतिक रोशन और कम्पनी से माफी मांगने की मांग की है'. कलेक्टर ने बताया कि, यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. इसकी जांच करवा रहे हैं. zomato advertisement ordering mahakal plate
Hrithik Roshan Mahakal Controversy जोमैटो एड में महाकाल का नाम लेने पर विवाद, थाली मंगाने पर पुजारियों ने जताई आपत्ति - जोमैटो एड में महाकाल का नाम लेने पर विवाद
ऋतिक रोशन के जोमैटो के एड को महाकाल से जोड़ने पर विवाद हो गया है. सोशल मीडिया पर विज्ञापन के वायरल होने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों और भक्तों में भारी रोष है. पुजारियों ने विरोध दर्ज कराते हुए अभिनेता के साथ ही कंपनी से माफी की मांग की जा रही है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि, इस तरह की कोई थाली दुनिया के किसी भी कोने में डिलीवर नहीं की जाती है, सिर्फ महाकाल के भक्तों के लिए निशुल्क है. Hrithik Roshan Mahakal Controversy
महाकाल मंदिर के पुजारी और भक्तों में रोष: उज्जैन महाकाल मंदिर प्रशासन सहित पण्डे-पुजारियों में ऋतिक रोशन के विज्ञापन को लेकर आक्रोश है और जोमैटो कम्पनी को नोटिस भेजने की बात की जा रही है. साथ ही ऋतिक रोशन से माफी मांगने की बात भी की जा रही है. फूड डिलीवर करने वाली कम्पनी जोमेटो का फिल्म अभीनेता ऋतिक रोशन का एक एड सोशल मीडिया पर चल रहा है. विज्ञापन में ऋतिक रोशन ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, थाली का मन किया तो मैनें उज्जैन महाकाल से मंगवा लिया. इसपर महाकाल मंदिर के महेश पुजारी ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि, कम्पनी ने ये भ्रामक प्रचार किया है. जबकि महाकाल मंदिर से कोई भी खाने की थाली कहीं भी डिलीवर नहीं की जाती है. Hrithik Roshan Mahakal Controversy