दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JP Nadda Shimla Tour चाय की चुस्कियों के साथ नड्डा ने पुराने दिनों को किया याद - jp nadda mall road shimla

HPU Alumni Meet 2022, हिमाचल दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश विश्वविद्यालय के एलुमनी 2020 में अपने अध्यापकों और सह-विद्यार्थियों को याद करते हुए विश्वविद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों और स्मृतियों को साझा किया. जेपी नड्डा ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एचपीयू में कार्यक्रम के बाद समरहिल चौक पर स्थित स्वीट शॉप पर चाय पी और विश्विद्यालय के दिनों को याद किया. पढ़ें पूरी खबर...

JP Nadda HP Visit
दुकान में चाय पीते जेपी नड्डा व अन्य.

By

Published : Aug 21, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 10:04 PM IST

शिमला:हिमाचल यात्रा के दौरान जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर सुखराम चौधरी, राजीव बिंदल और सुरेश भाजद्वाज के विधानसभा क्षेत्र में जनता से सीधे संवाद की कोशिश कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश की. इसके अलावा विश्वविद्यालय के सभागार से सीएम जयराम की जयकार का संदेश भी पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं को भेज दिया. हिमाचल दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश विश्वविद्यालय के एलुमनी-2020 में (HPU Alumni Meet 2022) अपने अध्यापकों और सह-विद्यार्थियों को याद करते हुए विश्वविद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों और स्मृतियों को साझा किया. उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के मंच से अपने अनुभव व्यक्त करना एक कठिन कार्य है. यह विश्वविद्यालय प्रदेश की राजनीति का केंद्र रहा है.

उन्होंने छात्र नेता के रूप में राकेश सिंघा के साथ अपने (JP Nadda Shimla Tour) अनुभवों को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने उन्हें सिखाया कि सह-अस्तित्व से ही आत्म अस्तित्व संभव हो सकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें कई विश्वविद्यालयों में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ लेकिन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एक अपनी एक अलग विशेषता है. जेपी नड्डा ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी के रूप में जुड़ी उनकी कई अविस्मरणीय स्मृतियां हैं. उन्होंने कहा कि 11 विभागों के साथ शुरू हुए इस विश्वविद्यालय में आज 44 विभाग हैं. उन्होंने कहा कि 245 बीघा से अधिक परिसर वाले इस विश्वविद्यालय को आज देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है कि वे इस विश्वविद्यालय के 53 वर्षों के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा रहे हैं.

एचपीयू एलुमनी मीट 2022

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि (jp nadda in shimla) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का माहौल पढ़ाई के लिए अत्यंत अनुकूल है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के अतिरिक्त विश्वविद्यालय खेल, रंगमंच और राजनीति के क्षेत्र में भी अवसर प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि समर्पण, ईमानदारी और लगन से सफलता प्राप्त की जा सकती है. सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को अपने प्रयासों में ईमानदारी के साथ एकता में विश्वास रखना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हमारा यह कर्त्तव्य बनता है कि हम विश्वविद्यालय में शिक्षा अर्जित कर उसका उपयोग समाज के कल्याण के लिए करें.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य (jp nadda in hpu) निर्धारित करने और अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को पहचानने का प्रयास करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हमें अपनी प्रतिभा का उपयोग समाज के कल्याण के लिए करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से किए गए प्रयासों से सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है. उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि मेहनत और लगन से ही सफलता हासिल की जा सकती है. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री ने 8.95 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले एलुमनी भवन का शिलान्यास भी किया. इस अवसर पर उन्होंने समरहिल पेनोरमा स्मारिका और एलुमनी वेब पोर्टल को भी जारी किया. पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अमुपम खेर ने कहा कि इस छोटे से शहर शिमला ने उन्हें सपने देखना और उन्हें पूरा करना सिखाया. कॉलेज के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जो कोई व्यक्ति सपना देख सकता है वह उसे हासिल भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि स्वयं पर दृढ़ विश्वास और माता-पिता तथा राष्ट्र के प्रति सम्मान रखकर लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं.

विधायक राकेश सिंघा और विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू (JP Nadda HP Visit) ने विश्वविद्यालय में अपने छात्र जीवन से जुड़े अनुभवों को साझा किया, विशेष रूप से विश्वविद्यालय में अपने छात्र दिनों के अनुभव साझा किए. पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष प्रोफसर पी.के. आहुलावालिया ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अमुपम खेर और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया को एलुमनी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने उन्हें इस विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने तीस वर्ष पहले इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से जुड़े अपने अनुभवों का साझा किया.

समरहिल चौक पर ठाकुर ढाबे में बैठे याद आई स्टूडेंट लाइफ: जेपी नड्डा ने अपने पुराने दिनों को (JP Nadda in Summerhill) याद करते हुए एचपीयू में कार्यक्रम के बाद समरहिल चौक पर स्थित स्वीट शॉप पर चाय पी और विश्विद्यालय के दिनों को याद किया. नड्डा ने दुकान में प्रवेश करते ही बोला पंडित जी 10 चाय- 20 चाय, उन्होंने 86 साल के नाथू राम ठाकुर को गले लगाया और पूछा कि आपको याद है कुछ. वो दिन कभी भुलाए नहीं जा सकते. अब चिंतपूर्णी स्वीट शॉप के नाम से जानी जाने वाली शॉप में उन्होंने चाय पी और जेपी नड्डा से पुरानी यादें भी साझा की. इसके बाद नड्डा ने ठाकुर स्वीट शॉप में शॉप मालिक से हालचाल पूछा और पूछा कि बेटों की शादी कर दी क्या. उन्होंने उन्हें जल्द ही होने वाले अपने छोटे बेटे की शादी के लिए भी आमंत्रित किया.

दुकान में चाय पीते जेपी नड्डा व अन्य.

नड्डा ने की माल रोड और लोअर बाजार की सैर, पुराने मित्रों से मिलकर खूब लगाए ठहाके: नड्डा ने कहा कि मैं यहीं पला-बढ़ा हूं और यह मेरे दूसरे घर जैसा लगता है. बड़ों का आशीर्वाद हमेशा मेरे लिए मनोबल बढ़ाने वाला होता है. इसके बाद नड्डा शिमला के ऐतिहासिक माल रोड पहुंचे और पुरानी यादें ताजा की. नड्डा स्कैंडल प्वाइंट पर पान की दुकान पर रुके और कुछ देर चर्चा (jp nadda mall road shimla) करते हुए पुरानी बातें साझा की, इसके बाद जेपी नड्डा इंडिया काफी हाउस भी रुके. यहां कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने लोअर बाजार की सैर की और पुराने दुकानदारों से बात कर यादें साझा की. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक राकेश जम्वाल, राजीव बिंदल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नड्डा ने की माल रोड और लोअर बाजार की सैर

इशारों ही इशारों में राजीव बिंदल और सुखराम चौधरी की टिकट पक्की कर गए नड्डा:अपने हिमाचल दौरे की शुरूआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पांवटा साहिब गुरूद्वारा में गुरू का आशिर्वाद लेते ही शुरू की. उन्होंने पांवटा और नाहन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से आने वाले चुनावों में भाजपा की नीतियों के समर्थन की अपील की अपनी जनसभाओं के दौरान उन्होंने स्थानीय विधायकों की भी जमकर तारीफ की और भाजपा कार्यकर्ताओं से उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें-समरहिल चौक पर काफिला रोक गाड़ी से उतरे जेपी नड्डा, चाय की दुकानों पर पुराने दिनों को किया याद

Last Updated : Aug 21, 2022, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details