दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jharkhand News: टूटी थी पटरी-गुजरने वाली थी ट्रेन, और फिर... - ईटीवी भारत न्यूज

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल में मंगलवार को अफरातफरी मच गयी. हावड़ा मुंबई रेल मार्ग से गुजरने वाली उत्कल एक्सप्रेस को रोक दिया गया. लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ी अनहोनी टल गयी.

howrah-mumbai-railway-track-broken-utkal-express-train-saved-from-accident-at-chakradharpur-railway-division
डिजाइन इमेज

By

Published : May 2, 2023, 1:08 PM IST

देखें वीडियो

चाईबासा: झारखंड से गुजरने वाली उत्कल एक्सप्रेस हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर एक बड़ी दुर्घटना की शिकार होते होते बच गई. समय रहते हुए ट्रेन के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए रेल गाड़ी को रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

इसे भी पढ़ें- ट्रैक पर दौड़ती आ रही थी तेज रफ्तार ट्रेन, सामने फंसी थी जेसीबी मशीन, फिर...

मंगलवार की सुबह लगभग 8:15 बजे उत्कल एक्सप्रेस हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर राउरकेला जा रही थी. इसी बीच चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ टुनीया रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त स्थिति में देखा गया. इसी रेलवे ट्रैक से उत्कल एक्सप्रेस को गुजरना था लेकिन ऐन वक्त पर ट्रैकमैन ने पटरी के डैमेज होने की सूचना रेल पदाधिकारियों को दी. इसके रेलवे प्रशासन की ओर से उत्कल एक्सप्रेस के चालक को फौरन इसकी जानकारी दी गई.

रेल पटरी के क्षतिग्रस्त स्थिति की सूचना पाकर उत्कल एक्सप्रेस के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए रेल गाड़ी को रोक दी. ट्रेन के अचानक रूकने से यात्रियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. ट्रेन के रूकने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने रेल पटरी मरम्मती शुरू कर दी. रेल पटरी को ठीक करने के बाद लगभग 1 घंटे का समय लगा लेकिन तब यात्रियों को भी इस बात का पता चला तो उन्होंने भी राहत की सांस ली. घंटे भर बाद उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

रेल पटरी की मरम्मती के दौरान हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. इससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई और इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें विलंब भी हुई. लेकिन रेल पटरी के टूटे होने की सूचना समय पर मिलने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. क्योंकि इस रूट पर एक्सप्रेस ट्रेनें काफी रफ्तार से सफर करती है ऐसे में पटरी का टूटा होना एक बड़े हादसे को निमंत्रण देने जैसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details