भुवनेश्वर : हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार को ओडिशा के भद्रक के पास पटरी से उतर गई (Howrah-Bhubaneswar Jan Shatabdi Express derails). हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पूर्व तटीय रेलवे (ईसीआर) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अचानक ब्रेक लगाने से इंजन के बाद लगे गार्ड सह-सामान वैन (एसएलआर) के आगे के दो पहिये पटरी से उतर गए, ट्रेन ने एक बैल को टक्कर मार दी.
अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मरम्मत कार्यों के लिए अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. 'डाउन लाइन' पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित नहीं हुई हैं. अधिकारी ने कहा, 'रेल सेवा बहाल करने में 30 मिनट से एक घंटे का वक्त लगेगा.' सभी यात्री डिब्बे पटरी पर है, केवल एसएलआर डिब्बा पटरी से उतरा है.