अक्वेरियम में रहने वाली मछलियों की संजीदगी से देखभाल बहुत जरूरी होती है, क्योंकि यदि उनकी नियमित देखभाल और अक्वेरियम की साफ सफाई का ध्यान ना रखा जाए तो मछलियां बीमार हो सकती हैं और मर भी सकती हैं.
ETV भारत सुखीभवा को ज्यादा जानकारी देते हुए इंदौर के पेट बाजार के मछली विक्रेता सौरभ परदेसी ने एक्वेरियम में रहने वाली मछलियों की देखभाल के लिए बहुत से लाभकारी टिप्स दिए. सौरव बताते हैं कि मछलियों की लंबी आयु के लिए बहुत सी बातें ध्यान में रखना जरूरी हैं जैसे
- किस प्रकार की मछली पाली जा रही है
- मछलियों के आकार और संख्या के अनुसार एक्वेरियम का आकार
- एक्वेरियम की नियमित सफाई
- मछलियों को दिए जाने वाले आहार की मात्रा
कैसा हो एक्वेरियम
बहुत से लोग कांच के मटको में दो या तीन छोटी-छोटी मछलियां रखना पसंद करते हैं. लेकिन जो लोग बड़े डब्बानुमा कांच का अक्वेरियम रखते हैं उनके लिए बहुत जरूरी है कि उनका अक्वेरियम सभी सुविधाओं से लैस हो. जैसे फ़िल्टर, हीटर आदि अक्वेरियम के पानी की नियमित सफाई के लिये फ़िल्टर बहुत जरूरी है. बाजार में अलग-अलग प्रकार के फिल्टर मिलते हैं, जैसे मैकेनिकल फिल्टर, जैविक फिल्टर और केमिकल फिल्टर. लेकिन उन्हें खरीदने से पहले बहुत जरूरी है इस बात को ध्यान में रखना कि अक्वेरियम का आकार क्या है और उस एक्वेरियम में लगभग कितनी संख्या में मछलियां रहने वाली हैं.
एक्वेरियम को कभी भी सीधे धूप के नीचे नहीं रखना चाहिए, इसके अलावा उन्हें किसी ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां से उनके गिरने की आशंका बिल्कुल भी ना हो. चूंकि क्वेरियम में पानी को साफ करने वाला फिल्टर बिजली से चलता है इसीलिए कोशिश करें कि अक्वेरियम को बिजली के प्लग के पास रखा जाए.
अक्वेरियम की साफ सफाई जरूरी
मछलियों की लंबी उम्र के लिए बहुत जरूरी है कि अक्वेरियम की नियमित सफाई हो. एक्वेरियम में लगा हुआ फिल्टर सिस्टम पानी के दूषित पदार्थों को खत्म करता है. इसके अलावा नियमित अंतराल पर एक्वेरियम का पानी बदलना भी बहुत जरूरी होता है. महीने में कम से कम एक बार मछलियों को पानी से बाहर निकालकर अक्वेरियम की गहन सफाई बहुत जरूरी होती है.
इसके साथ ही बहुत जरूरी है कि पानी के तापमान को सही रखने और पर्याप्त रोशनी के लिये अक्वेरियम में हीटर तथा प्रकाश की भी पूरी व्यवस्था हो.
एक्वेरियम का पानी साफ रहे इसके लिए बहुत जरूरी है कि उस में लगाए गए सजावटी सामान भी पूरी तरह से साफ हो. इसके अलावा सप्ताह में एक बार अक्वेरियम के पानी के पीएच सर को भी नापा जाना जरूरी है.
नुकीले ना हो एक्वेरियम में रखे जाने वाले सजावटी सामान
मछलियों की त्वचा बहुत नाजुक होती है इसलिए बहुत जरूरी है कि आपका एक्वेरियम चाहे बड़ा हो या छोटा उसमें रखे जाने वाले सजावटी सामान नुकीले तथा चोट पहुंचाने वाले ना हो. विशेष तौर पर लोग अक्वेरियम में प्लास्टिक के पौधे और अन्य सजावटी सामान रखते हैं, जिनकी साफ सफाई भी नियमित तौर पर होनी जरूरी है.