लखनऊ : जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव (Zila Panchayat Adhyaksh Election 2021) में सत्ताधारी दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल सपा के बीच खींचतान जारी है. दोनों दलों में पंचायत में सरकार बनाने की होड़ लगी है. 21 जिलों में भाजपा के उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की है. वहीं सपा के खाते में एक सीट ही गई है. भाजपा इस जीत को जनता का समर्थन करार दे रही है, तो वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग कर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कोई किसी से कम नहीं हैं. सभी राजनीतिक दलों का सत्ता में आते ही व्यवहार बदल जाता है. बलरामपुर, शाहजहांपुर और ललितपुर जैसे जिलों में भाजपा की पैतरेबाजी सपा पर भारी पड़ी है. जानकारों का मानना है कि असली खेल तो तीन जुलाई को 53 जिलों में होने वाले मतदान के दिन देखने को मिलेगा.
नामांकन करने नहीं पहुंच पाए सपा सदस्य
बलरामपुर में जो हुआ उसे सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. आरोप है कि यहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी किरण यादव को पुलिस ने नामांकन ही नहीं करने दिया. किरण यादव के ससुर पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय यादव ने बताया कि नामांकन वाले दिन से एक दिन पहले रात 11 बजे से ही हमारे घर के बाहर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया. सुबह हम लोगों ने नामांकन के लिए निकलने की तैयारी शुरू की, लेकिन हमें घर से बाहर निकलने ही नहीं दिया गया. पार्टी कार्यकर्ता और नेता एकत्र होने लगे तो पुलिस ने निकलने दिया. हमारे वाहन के आगे-पीछे पुलिस की गाड़ी लगा दी गई.
विजय यादव ने बताया कि संभवित प्रत्याशी के वाहन में एक एसआई, एक महिला और एक पुरुष सिपाही बैठ गए. पुलिस के इशारे पर हमारी गाड़ी भी चलती रही. जिला मुख्यालय पर ले जाने के बजाए पुलिस हमें तुलसीपुर की तरफ लेकर चली गई. रास्ते में पुलिस ने रोक कर वाहन की तलाशी भी ली. नामांकन का समय दोपहर तीन बजे निकल जाने तक पुलिस हमें इधर-उधर घुमाती रही और फिर छोड़ दिया गया. विजय यादव ने कहा कि इस प्रकार से सबके सामने लोकतंत्र की हत्या की गई. पुलिस ने संविधान को रौंदने का काम किया और हम कुछ नहीं कर सके.
शाहजहांपुर में सपा उम्मीदवार वीनू सिंह भाजपा में हो गईं शामिल
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बड़े-बड़े खेल हो रहे हैं. उम्मीदवार ही अपने विरोधी खेमे में चले जा रहे हैं. शाहजहांपुर जिले में समाजवादी पार्टी के साथ भी यही हुआ. शाहजहांपुर में सपा की उम्मीदवार वीनू सिंह ने नामांकन के बाद भी अपनी पार्टी को झटका देते हुए भाजपा का झंडा पकड़ लिया. योगी सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में वीनू सिंह भाजपा में शामिल हो गईं. उनके भाजपा में शामिल होते ही भाजपा प्रत्याशी ममता यादव निर्विरोध जीत गईं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सपा ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का किसी का भी व्यक्तिगत निर्णय है. जोर दबाव में भाजपा विश्वास नहीं करती. इसलिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को अपने बारे में आकलन करना चाहिए कि आखिर क्या वजह है, जो उनके लोग छोड़कर जा रहे हैं.
-डॉ. समीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा